Lok Sabha Election 2024 Dates: सात चरणों में मतदान, परिणाम जून 4

Political Parties symbols India lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए मतदान सात चरणों में 19 अप्रैल से 1 जून तक होंगे। वोटों की गिनती और परिणाम 4 जून को घोषित किया जायेगा। चुनाव आयोग ने लोकसभा के लिए मतदान और परिणाम के तारीखों की घोषणा आज नई दिल्ली में की।

लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी।

1st फेज -19 अप्रैल मतदान

2nd फेज -26 अप्रैल मतदान
3rd फेज -7 मई
4th फेज -13 मई मतदान
5th फेज -20 मई मतदान
6th फेज -25 मई मतदान

7th फेज 1 जून

मतगणना 4 जून

लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान सात चरणों में अप्रैल 11 से मई 19 से हुई थी। मतगणना और चुनाव नतीजों की घोषणा मई 23 को हुई थी। पिछले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भारी जीत मिली थी।अकेले भाजपा ने 545 सीटों वाली लोकसभा में 303 जीती और राजग को कुल 353 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

दूसरी तरफ कांग्रेस के सिर्फ 52 उम्मीदवार जीते थे। कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को कुल मिला कर 91 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और अन्य पार्टियों के खाते में 98 सीटें आयीं थी।

भाजपा और राजग ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भारी जीत हासिल की थी और नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। पांच साल बाद लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी ने भाजपा-राजग को फिर से जीत दिलाई और अब 2024 में वो इस कारनामे को तीसरी बार करने की कोशिश में हैं।