लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे, कहां से मिली जगह

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की ओर से जारी 14वीं लिस्ट में गोवा, मध्यप्रदेश और दादर की 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. मध्यप्रदेश की ग्वालियर सीट से प्रवीण पाठक और मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार, खांडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है.

गोवा नॉर्थ गोवा रमाकांत खलाप
गोवा साउथ गोवा विरियाटो फर्नांडीस
मध्य प्रदेश मुरैना सत्यपाल सिंह सिकरवार
मध्य प्रदेश ग्वालियर प्रवीण पाठक
मध्य प्रदेश खांडवा नरेंद्र पटेल
दादरा और नगर हवेली दादरा और नगर हवेली (एसटी) अजीत रामजीभाई महला

कांग्रेस अब तक अपने 14 लिस्ट में कुल 241 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. शुक्रवार को 6 और प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद यह संख्या 241 हो गई है. बता दें कि 19 अप्रैल 2024 शुरू होने वाला लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. लोकसभा की 543 सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा.

बता दें कि 5 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, इसे कांग्रेस ने ‘न्याय पत्र’ नाम दिया है. पार्टी के इस घोषणा पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मिलकर जारी किया है. अपने इस घोषणापत्र के जरिए कांग्रेस ने 25 गारंटियां जनता को दी हैं.

कांग्रेस ने कहा कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है, तो इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र गरीबों को समर्पित है. कांग्रेस का घोषणापत्र काम, धन और कल्याण, इन तीन शब्दों पर आधारित है. काम का मतलब आपको नौकरी देना है.

कांग्रेस ने कहा कि पार्टी अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करेगी और उन्हें बरकरार रखेगी. मौलाना आजाद छात्रवृत्ति फिर से लागू की जाएगी. अल्पसंख्यकों को आसान ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. कांग्रेस युवाओं के लिए पहले नौकरी पक्की की व्यवस्था करेगी.

30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी. पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा. कांग्रेस एसएसपी गारंटी देगी. श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए मनरेगा में भी न्यूनतम मजदूरी 400 दिया जाएगा.

अगर बीजेपी के बारे में बात करें, तो प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही स्पष्ट किया है कि वे लोकसभा चुनाव 2024 में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर चुके हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ, 545 सदस्यों वाली लोकसभा में 400 सीटों को अपने नाम करने की कोशिश कर रही है.