लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें जनता से कई वादे किए गए हैं. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि वह इस घोषणापत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया शेयर करें.
राहुल ने बताया कि उन्होंने तेलंगाना में रैली से वापस आने के बाद यह वीडियो बनाया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें बताया कि यह एक “क्रांतिकारी” घोषणापत्र है. राहुल ने लोगों को उनके सुझावों के लिए धन्यवाद भी दिया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें इस घोषणापत्र में क्या पसंद आया और क्या नहीं. ईमेल या मैसेज करें.
बता दें कि 5 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, इसे कांग्रेस ने ‘न्याय पत्र’ नाम दिया है. पार्टी के इस घोषणा पत्र को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मिलकर जारी किया है. अपने इस घोषणापत्र के जरिए कांग्रेस ने 25 गारंटियां जनता को दी हैं.
कांग्रेस ने कहा कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है, तो इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र गरीबों को समर्पित है. कांग्रेस का घोषणापत्र काम, धन और कल्याण, इन तीन शब्दों पर आधारित है. काम का मतलब आपको नौकरी देना है.
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करेगी और उन्हें बरकरार रखेगी. मौलाना आजाद छात्रवृत्ति फिर से लागू की जाएगी. अल्पसंख्यकों को आसान ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. कांग्रेस युवाओं के लिए पहले नौकरी पक्की की व्यवस्था करेगी.
30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी. पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा. कांग्रेस एसएसपी गारंटी देगी. श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए मनरेगा में भी न्यूनतम मजदूरी 400 दिया जाएगा.