लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण का मतदान आज (19 अप्रैल 2024) को संपन्न हो गया। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में 56 गांव के लोगों और ग्रेट निकोबार के शोम्पेन जनजातीय ने आज़ादी के बाद पहली बार वोट डाले। चुनाव आयोग के अनुसार शाम सात बजे तक कुल मिला कर 60.03% वोटिंग हुई। त्रिपुरा में सबसे ज्यादा वोटिंग की खबर है। यहां करीब 79.90% वोटरों ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया। दूसरी तरफ बिहार की चार सीटों पर सिर्फ 47.49% वोटिंग हुई।
इसके साथ ही 18वें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का सबसे बड़ा चरण भी संपन्न हो गया और 1625 उम्मीदवारों के भाग्य भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गए। लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधान सभा के लिए भी वोट आज डाले गए।
मणिपुर में चुनाव की दौरान कुछ हिंसा हुई एवं पश्चिम बंगाल में अलग अलग राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच कुछ झड़प हुई।
पहले चरण में 10 राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों में वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गयी। जहाँ, जहाँ वोटिंग सभी लोकसभा सीटों के लिए हो गयी हैं वे हैं: अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह (1), अरुणाचल प्रदेश (2, अरुणाचल प्रदेश पूर्व और अरुणाचल प्रदेश पश्चिम), लक्षद्वीप (1), मणिपुर (2, इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर), मेघालय (2, शिलॉन्ग और तुरा), मिजोरम (1), नागालैंड (1), पुदुचेरी (1), सिक्किम (1), तमिलनाडु (39, तिरुवल्लुर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरुम्बुदूर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली , पेरम्बलूर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी), उत्तराखंड (5, टेहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार)।
Lok Sabha Election 2024: वोटिंग प्रतिशत
High turnout in Phase 1 of #LokSabhaElections2024 despite heat wave
Polling remains largely peaceful across 21 States/UTs . Polling is now complete for 10 States/UTs including most of North east
Photo credit : V Krishnamurthy, Coimbatore, TNhttps://t.co/ZEdJ6GRG2F pic.twitter.com/NdWhGGeEqS— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) April 19, 2024
अन्य राज्य और केंद्र शाषित प्रदेश जहाँ वोटिंग हुई: असम (5, डिब्रूगढ़, जोरहाट, काज़ीरंगा, लखीमपुर और सोनितपुर), बिहार (4, औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा), छत्तीसगढ़ (1, बस्तर), जम्मू और कश्मीर (1, उधमपुर), मध्य प्रदेश (6, छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सिद्धि और शहडोल), महाराष्ट्र (5, नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरोली-चिमूर और रामटेक), राजस्थान (12, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर), त्रिपुरा (1, त्रिपुरा पश्चिम), उत्तर प्रदेश (8, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुज़फ्फरनगर, बिजनोर, नगीना, मोरादाबाद और रामपुर), पश्चिम बंगाल (3, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी)।