कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- नरेंद्र मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार का स्कूल’ चला रहे हैं!
जहां ‘Entire Corruption Science’ विषय के तहत ‘चंदे का धंधा’ समेत हर एक चैप्टर वह खुद डिटेल में पढ़ा रहे हैं.
जैसे:
– छापा डालकर चंदे की वसूली कैसे होती है?
– चंदा लेकर ठेका कैसे बांटा जाता है?
– भ्रष्टाचारियों को धुलने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है?
– एजेंसियों को वसूली एजेंट बनाकर ‘बेल और जेल’ का खेल कैसे होता है?
‘भ्रष्टाचारियों का अड्डा’ बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं के लिए इस ‘क्रैश कोर्स’ को अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है.
INDIA की सरकार, भ्रष्टाचार के इस स्कूल पर ताला लगा कर इस कोर्स को हमेशा के लिए बंद कर देगी.
नरेंद्र मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार का स्कूल’ चला रहे हैं!
जहां ‘Entire Corruption Science’ विषय के तहत ‘चंदे का धंधा’ समेत हर एक चैप्टर वह खुद डिटेल में पढ़ा रहे हैं।
जैसे:
– छापा डालकर चंदे की वसूली कैसे होती है?
– चंदा लेकर ठेका कैसे बांटा जाता है?
– भ्रष्टाचारियों को धुलने… pic.twitter.com/pHvmxr9BO8— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2024
फिलहाल, राहुल के जरिए शेयर किया गया ये वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और लोग इस पर कमेंट करते हुए इसे शेयर कर रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को संपन्न हो गया. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया.