Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में 88 सीटों पर 63% से ज्यादा वोटिंग

lok sabha election 22024 second phase

करीब 63% मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण में 26 अप्रैल 2024 को 12 राज्यों और केंद्र शासित जम्मू और कश्मीर के 88 सीटों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटें, कर्नाटक (14 सीट), राजस्थान (13), उत्तर प्रदेश (8), महाराष्ट्र (8), मध्य प्रदेश (7), बिहार (5), असम (5), बंगाल (3), छत्तीसगढ़ (3), मणिपुर (1), त्रिपुरा (1) एवं जम्मू और कश्मीर (1) में वोट डाले गए।

दूसरे चरण मेंवोटिंग खत्म होते ही 1202 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। सभी साथ चरणों के मतदान के बाद वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी और साथ-साथ परिणामों की घोषणा भी हो जाएगी।

प्रमुख उम्मीदवार जिनकी सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण में वोटिंग हुई हैं – कांग्रेस के राहुल गाँधी (वायनाड सीट), भारतीय जनता पार्टी की हेमा मालिनी (मथुरा), बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस के शशि थरूर (थिरुवनंतपुरम), बीजेपी के तेजस्वी सूर्य (बेंगलुरु दक्षिण), लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (कोटा), कांग्रेस के भूपेश बघेल (राजनदगाँव), और बीजेपी के अरुण गोविल (मेरठ).

चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण में 89 लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में वोटिंग होनी थी लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की मृत्यु के बाद वहां चुनाव को स्थगित कर दिया गया।बैतूल में वोटिंग अब मई 7 को तीसरे चरण में होगी।

चुनाव आयोग के अनुसार सभी 88 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ और शाम 7 बजे तक मिले रुझान के मुताबिक 60.96% वोटिंग हुई। अंतिम आंकड़े आने पर इसके थोड़े और ऊपर जाने की संभावना है।

बिहार के बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में कई जगह भीषण गर्मी के कारण वोटिंग का समय बढ़ा कर शाम 6 बजे तक कर दिया गया था। छत्तीसगढ़ के कांकेर और बस्तर लोकसभा सीटों में 46 ऐसे गांव थे जहाँ पर आज़ादी के बाद पहली बार मतदान केंद्र बनाये गए थे।

बेंगलुरु में क्रिकेट सुपरस्टार अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और जवागल श्रीनाथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी में उत्तर प्रदेश के अमरोहा में वोटिंग की।

दुसरे चरण के मतदान के साथ ही 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) संपन्न हो गए। अब तक 543 में से 190 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।