दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ‘केजरीवाल की गारंटी’ नाम से घोषणापत्र जारी किया. अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोगों को ‘मोदी की गारंटी’ और ‘केजरीवाल की गारंटी’ के बीच चुनाव करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गारंटी एक ‘ब्रांड’ है.
केजरीवाल ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी की वजह से इसमें थोड़ी सी देरी हुई है, लेकिन अभी चुनाव के कई चरण बाकी हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो ये गारंटियां ‘केजरीवाल’ की गारंटी के नाम से जारी की जा रही है, लेकिन जैसी ये गारंटी हैं उनसे INDIA गठबंधन के सदस्य को परेशानी नहीं होगी. मैं गारंटी लेता हूं ये गारंटी INDIA गठबंधन से पूरी करवाऊंगा.
देश की जनता को केजरीवाल की 10 Guarantee 🇮🇳
1️⃣ पूरे देश में 24×7 बिजली और ग़रीबों को मुफ़्त बिजली देंगे
2️⃣ देश के हर गाँव, हर मोहल्ले में World Class सरकारी School बनाकर सभी बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा का इंतज़ाम किया जाएगा
3️⃣ देश के हर ज़िले में World Class Multi-Speciality… pic.twitter.com/ACYnSZISMY
— AAP (@AamAadmiParty) May 12, 2024
केजरीवाल की 10 गारंटी-
1. देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे. देश में 3 लाख मेगावॉट बिजली बनाने की क्षमता है, लेकिन बिजली की मांग कम होने के बावजूद पावर कट होते हैं. देश के गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
2. शिक्षा की गारंटी- देश के सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाएंगे. निजी स्कूल से बेहतर बनाएंगे. शानदार और फ्री शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा.
3. स्वास्थय- अगर स्वास्थय अच्छा होगा तो देश तरक्की करेगा. सब लोगों को अच्छे इलाज का इंतजाम करेंगे. हर जगह मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे. सबका इलाज मुफ्त होगा. इसके लिए 5 लाख करोड़ का खर्चा आएगा. आधे आधे राज्य और केंद्र वहन करेंगे.
4. राष्ट्र सर्वोपरि- चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, जितनी जमीन पर चीन ने कब्जा किया है उसे छुड़वाएंगे. डिप्लोमेटिक लेवल पर कोशिश की जाएगी और सेना को पूरी ताकत दी जाएगी.
5. अग्निवीर योजना के तहत चार साल बाद जवानों को सेना से निकाल दिया जाता है. अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा. कच्ची नौकरी बंद कर पक्की नौकरी दी जाएगी. देश की सेना पर जितना पैसा खर्च करने की जरूरत है करेंगे.
6. किसानों की फसलों को पूरा दाम नहीं मिलता. स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार उनकी फसलों के दाम दिलवाए जाएंगे.
7. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाया जाएगा.
8. बेरोजगारी बड़ी समस्या है. एक साल के अंदर दो करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा.
9. भ्रष्टाचार- बीजेपी की वाशिंग मशीन को चौराहे पर तोड़ा जायेगा. ईमानदार लोगों को जेल भेजने और भ्रष्ट लोगों को संरक्षण देने की व्यवस्था को खत्म किया जाएगा.
10. जीएसटी (GST) को मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) से बाहर किया जाएगा. जीएसटी (GST) का सरलीकरण किया जाएगा. ऐसी व्यवस्था की जाएगी अगर कोई सही तरीके से काम करता है तो उसे व्यापार कर सकता है. हमें चीन को पीछे छोड़ना है.