बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर वन’ अभिनेता गोविंदा ने मुंबई में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इस फोटो में गोविंदा पीएम मोदी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. मुलाकात के दौरान गोविंदा ने सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ है, जबकि पीएम मोदी ने क्रीम रंग के कुर्ते में नजर आए. फिलहाल, गोविंदा की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गोविंदा ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनसे मिलना उनके लिए सम्मान की बात है. गोविंदा ने लिखा- “मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी.”
वैसे इससे पहले गोविंदा, गृहमंत्री अमिता शाह से भी मिल चुके हैं, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी. अमित शाह के साथ फोटो को शेयर करते हुए गोविंदा ने लिखा था- “भारत के माननीय गृह मंत्री, आदरणीय अमित शाह जी से व्यक्तिगत रूप से मिलना एक सम्मान की बात थी.”
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक कई बॉलीवुड स्टार्स की एंट्री हो चुकी है, जो एक के बाद एक करके राजनीतिक पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. अब इनमें बॉलीवुड स्टार गोविंदा का नाम भी शामिल हो गया है. हाल ही में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की सदस्यता ली है. इस दौरान अभिनेता ने कहा था “मैं 14 साल के लंबे ‘वनवास’ के बाद राजनीति में वापस आ गया हूं.”