मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ को नहीं मिली शानदार ओपनिंग, जानें पहले दिन की कमाई

मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. कुछ वक्त पहले मनोज की भैया जी का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसमें वह दमदार एक्शन सीन करते दिखे. वैसे ये पहली बार है जब मनोज किसी फिल्म में इतने सारे एक्शन सीन को परफॉर्म किया है. मनोज का एंग्री यंग मैन लुक को देख फैंस भी हैरान हैं. फिल्म में उनका देसी लुक भी लोगों को पसंद आया है.

इस फिल्म के निर्देशन की कमान अपूर्व सिंह कार्की संभाल रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले मनोज के साथ ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में भी काम किया था. अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म की पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं रही. भैया जी ने ओपनिंग डे पर कुल 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो कि निराश करने वाला है. फिलहाल, मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर दमदार कमाई करेगी.

बता दें कि मनोज बाजपेयी की करियर की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘श्रीकांत’ से मुकाबला करना पड़ रहा है. राजकुमार राव स्टारर ‘श्रीकांत’ 15 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘भैया जी’ वीकेंड पर ‘श्रीकांत’ को मात दे पाती है या नहीं.

‘भैया जी’ की कहानी

फिल्म में मनोज बाजेपेयी दबंग भैया जी का किरदार निभाया है. कहानी में भैया जी की अधेड़ उम्र में शादी हो रही है. इस वजह से उनका छोटा भाई दिल्ली से आने वाला होता है, लेकिन इस दौरान स्टेशन पर एक बाहुबली का भाई उसकी हत्या कर देता है. इसके बाद ‘भैया जी’ अपने लाडले भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हथियार उठा लेते हैं. फिल्म की पूरी कहानी इसी के इर्दगिर्द बुनी हुई है, जिसमें मनोज बाजपेयी आपको कई दमदार डायलॉग्स और एक्शन सीन करते दिखेंगे. वैसे फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा विपिन शर्मा, सुविंदर विक्की ने मुख्य भूमिका निभाई है.