‘पंचायत 3’ की रिलीज से पहले ही आपस में भिड़े प्रधान जी और बनराकस, देखिए ये मजेदार वीडियो

फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन 28 मई को ओटीटी पर रिलीज होने वाला है. हाल ही में मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज देते हुए पंचायत के तीसरे सीजन का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया था. ट्रेलर को देखने के बाद आपको भी ये अंदाजा हो गया होगा कि इस बार फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल होगा और प्रधान पति ब्रजभूषण दुबे व बनराकस आमने-सामने होंगे.

लेकिन इससे पहले ‘पंचायत 3’ के मेकर्स ने लोगों की उत्सुकता को बढ़ाते हुए एक नया वीडियो रिलीज किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रधान जी और बनराकस आपस में भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मामला तब गरमा जाता है, जब बनराकस इस लड़ाई में प्रधान पति की पत्नी मंजू देवी को घसीट लेता है, जिसके बाद प्रह्लाद चाचा और विकास को बीच-बचाव करना पड़ता है.

वीडियो में पहले प्रधान जी, बनराकस पर निशाना साधते हुए बोलते हैं, ‘किसी भी बुरे काम के पीछे इस भूषण का हाथ हो ही नहीं सकता, क्योंकि इसके दोनों हाथ हमेशा तंबाकू मलने में व्यस्त रहते हैं.’ इस पर सब खूब हंसते हैं. फिर ‘बनराकस’ की बारी आती है और वह बोलता है, ‘प्रधान जी को लौकी इतनी पसंद है कि हमको लगता है कि वो अपनी पत्नी को प्यार से लौकी बुलाते होंगे.

इसके बाद प्रधान जी कहते हैं कि अगर किसी के घर के चूल्हे की गैस खत्म हो जाए, तो डरिए मत पहुंच जाइए भूषण के घर में क्योंकि ये हमेशा जलता ही रहता है. फिर बारी आती है भूषण यानी बनराकस की जो प्रधान जी को बोलता है कि हर सफल इंसान के पीछे उसकी बीवी का हाथ होता है. आपको देखा तो यकीन आया प्रधान पति जी. इसी बात पर प्रधान जी को गुस्सा आ जाता है. वह बनराकस के कहते हैं कि वह बात-बात पर उनकी पत्नी को बीच में न लाए. वह लौकी उठा लेते हैं और बनराकस को धमकाते हुए कहते हैं कि पत्नी को बीच में लाए तो हम मार देंगे.’

‘पंचायत- 3’ 28 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसमें रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, फैजल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका और दुर्गेश कुमार के साथ कई कलाकार हैं. ‘पंचायत-3’ सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, तो वहीं इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है.