बीती रात यानी 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत आसानी से आईपीएल के फाइनल में हरा दिया. हार के बाद केकेआर के खेमे में जीत के जश्न का माहौल था, तो वहीं हारने वाली टीम सनराइजर्स मायूस नजर आई. आईपीएल के इस फाइनल मैच पर महानायक अमिताभ बच्चन की भी प्रतिक्रिया आई है.
अपने विचार को शेयर करते हुए बिग बी ने सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन का जिक्र करते हुए लिखा- काव्या को आंसू छिपाते हुए देखना काफी दुखदायी पल था. उन्होंने लिखा कि आईपीएल खत्म हो गया है. केकेआर ने जीत हासिल की और एसआरएच हार गई. उन्होंने इसे निराशाजनक करार देते हुए कहा कि एसआरएच एक अच्छी टीम है, जिसे कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया है.
बिग बी ने उस पल के बारे में भी बताया, जो उनके लिए सबसे ज्यादा मार्मिक था. उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए लिखा कि हार के बाद हैदराबाद की टीम की मालकिन भावुक होकर रोने लगी थीं. उन्होंने अपना चेहरा कैमरों से दूर कर लिया था. बच्चन ने लिखा कि उन्हें काव्या के लिए बुरा लगा. उन्होंने सहानुभूति जताते हुए लिखा कि मेरी प्रिय! कोई बात नहीं. कल एक और दिन है.
Kavya Maran was hiding her tears. 💔
– She still appreciated KKR. pic.twitter.com/KJ88qHmIg6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2024
बता दें कि केकेआर के गेंदबाजों ने हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. केकेआर की धारदार गेंदबाजी ने सनराइजर्स के बल्लेबाजों 18.3 ओवर में 113 रन ही बनाने दिए जो कि बहुत कम रन स्कोर था. वहीं, केकेआर ने इस छोटे से स्कोर को महज 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर ही जीत दर्ज कर ली. यह केकेआर का तीसरा आईपीएल खिताब है. इससे पहले 2012 और 2014 में भी केकेआर ने ट्रॉफी जीती थी.