बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान की कोई भी फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज नहीं हुई थी, जिसके बाद सलमान ने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया था कि उनकी अगली फिल्म का नाम सिकंदर (Sikandar) होगा, जो कि 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. अब भाईजान की सिकंदर के साथ मशहूर अभिनेता सत्यराज का भी नाम जुड़ गया है. ‘बाहुबली’ में कटप्पा के नाम से मशहूर हुए सत्यराज इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाएंगे.
बता दें कि एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड और साजिद नाडियाडवाला की प्रोड्यूस्ड फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग जारी है. सत्यराज ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह सलमान खान की फिल्म में विलेन का रोल कर रहे हैं, जिसे एआर मुरुगादॉस बना रहे हैं. ‘मैं सलमान खान का विलेन हूं.’ फिलहाल, इस खबर से फैंस काफी खुश हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सिकंदर 1,000 करोड़ी क्लब में शामिल होगी.
The villain of #Salmankhan's – Telugu actor SathyaRaj (Katappa).
👌
This movie of Salman Khan is a sure blockbuster, 🔥
This movie will achieve huge success with the characters of this film. All the characters of this film are looking strong. 👌💯💪#SikandarOnEid2025#Sikandar pic.twitter.com/tQfL22aXwS— EᑎTEᖇ10🧢 (@Enter10ON) May 26, 2024
इन दोनों ही स्टार्स के अलावा, इस फिल्म में साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी हैं जो सलमान के साथ दिखेंगी.
मुरुगदास को बेहतरनी तमिल और हिंदी फिल्मों के लिए जाना जाता है. आमिर खान की फिल्म ‘गजिनी’ का निर्देशन किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके अलावा वह अक्षय कुमार को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘हॉलिडे’ बना चुके हैं. उन्होंने साल 2014 की फिल्म जय हो को भी लिखा था जिसमें सलमान खान लीड रोल में थे. वैसे हाल ही में सलमान टाइगर 3 में नजर आए थे.
खबरों की माने तो सलमान, डायरेक्टर विष्णुवर्धन की अपकमिंग फिल्म ‘द बुल’ में देखे जाएंगे. फिलहाल, इस फिल्म की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. इन सबके अलावा सलमान, शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ में कैमियो रोल में नजर आए थे.