शुभमन गिल से शादी को लेकर रिद्धिमा पंडित ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं आपको…

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल और टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित को लेकर इस वक्त अजीबोगरीब अफवाहें उड़ रही है. दरअसल, अफवाह है कि शुभमन और रिद्धिमा साल 2024 के दिसंबर में शादी करने वाले हैं. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है, अगर होगा तो वह खुद बता देंगी.

टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो रिद्धिमा पंडित ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैं रिपोर्टर्स के बहुत से कॉल से जग गई, वो सब मेरी शादी के बारे में सवाल पूछ रहे थे कि क्या मैं शादी कर रही हूं या नहीं. लेकिन अगर मेरी जिंदगी में ऐसा कुछ होने वाला होगा तो मैं खुद इस बात की घोषणा करूंगी. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है’.

बता दें कि रिद्धिमा पंडित को ‘बहू हमारी रजनीकांत’ से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो से वह रातों रात स्टार बन गई थीं. इसमें उन्होंने एक रोबोट का किरदार निभाया था. इसके अलावा, वह शो खतरा खतरा के लिए भी जानी जाती हैं. इतना ही नहीं रिद्धिमा, साल 2021 के बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी नजर आई थीं. साल 2019 में वह फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी के सीजन 9 में सेकेंड रनर अप रहीं. वह वेब सीरीज हम आई एम बिकॉज ऑफ अस में दिखीं.

इन सबके अलावा, रिद्धिमा पंडित हाल ही में सुर्खियों में तब आईं, जब उन्होंने अपने पिछले शो “शुभ शगुन” के निर्माता पर उन्हें परेशान करने और उनका बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया.