अबतक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की फिल्म सावी अ ब्लडी हाउसवाइफ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. कुछ वक्त पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसकी लोगों ने तारीफ की थी. अब अर्ली रिपोर्ट्स में जो कलेक्शन सामने आया है, वह निराश करने वाला है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, अभिनय देव के डायरेक्शन में बनी फिल्म सावी अ ब्लडी हाउसवाइफ ने पहले दिन 2.05 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो कि उम्मीद से बेहद कम थी.
#Savi springs a pleasant surprise on Day 1, benefits largely due to the discounted ticket rates [₹ 99/-] on #CinemaLoversDay… Needs to strengthen its position over the weekend [Sat – Sun] to leave a mark.
[Week 1] Fri ₹ 2.05 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/lijHyyflEP
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 1, 2024
बता दें कि दिव्या की फिल्म सावी अ ब्लडी हाउसवाइफ के साथ ही राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसकी वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है. फिलहाल, सावी अ ब्लडी हाउसवाइफ के मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड में फिल्म अपनी कमाई की रफ्तार बढ़ाएगी. सावी को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मुकेश भट्ट और टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है.
सावी की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें सावी (दिव्या खोसला कुमार) अपने पति (हर्षवर्धन) को जेल से भगाने का प्लान बनाती हैं, जिसे पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया होता है और अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा दी होती है. इस प्लान में सावी की मदद मिस्टर पॉल (अनिल कपूर) करते हैं, जो एक पूर्व अपराधी होते है और बाद लेखक बन जाते हैं. लेकिन क्या सावी अपने पति को जेल तोड़कर बचा पाएगी और क्या वह उसे बेगुनाह साबित करके दोबारा अपने परिवार की खुशियां वापस ला पाएगी. इसे जानने के लिए आपको सिनेमाघरों की तरफ रुख करना होगा.