बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन कल एक प्यारी सी बिटिया के पिता बने हैं. वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने खुद कन्फर्म किया कि बहू नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया है. पैरेंट्स बनने के बाद वरुण धवन और नताशा दलाल को करीबियों से बधाइयां मिल रही हैं. इस बीच वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा है.
अभिनेता ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘हमारी बिटिया रानी का आगमन हो चुका है. आप सभी के शुभकामनाओं का धन्यवाद जो आपने मां और बेटी के लिए भेजे हैं. उसके बाद उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए लिखा है, ‘हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे’.
इस बीच करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए वरुण और नताशा को बधाइयां दीं. करण जौहर ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे बेबी को बेबी गर्ल हुई है. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. प्राउड मम्मी-पापा को बधाइयां. नताशा और वरुण को ढेर सारा प्यार.’
फिलहाल, वरुण ने अभी तक अपनी बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है. तो वहीं कुछ फैंस वरुण की बेटी का नाम जानना चाहते हैं. तो कुछ फैंस वरुण से उनकी बेटी का फेस रिवील करने को भी कह रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन वेब सीरीज ‘सिटाडेल इंडिया’ में समांथा रुथ प्रभु के साथ नजर आएंगे. इस सीरीज का डायरेक्शन राज और डीके की जोड़ी ने किया है. इसके अलावा वरुण धवन के पास ‘बेबी जॉन’ फिल्म है, जिससे उनका लुक सामने आ चुका है. यह एक फुल एक्शन मूवी होगी.