लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अनुपम खेर ने दिया कंगना रनौत को बधाई, कहा- आप रॉकस्टार हो…

लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत ने दमदार जीत हासिल की है. बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरीं कंगना ने हिमाचल प्रदेशके मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को हराया. कंगना की इस जीत पर फैंस के अलावा सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं.

अनुपम खेर ने कंगना रनौत का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्यारी कंगना रनौत, आपको बड़ी जीत के लिए बधाई. आप रॉकस्टार हो. आपकी यात्रा बहुत प्रेरणादायक है. आपके लिए, मंडी के लोगों के लिए और हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत खुश हूं. आपने साबित कर दिया है कि अगर कोई ध्यान लगाकर कड़ी मेहनत करेगा, तो कुछ भी हो सकता है. जय हो.’

तो वहीं कंगना अपनी इस जीत पर काफी खुश हैं. लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी का आभार व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.’

बता दें कि कंगना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘गैंगस्टर’ से की थी. इसके बाद, वे कई यादगार फिल्मों में नजर आईं, जिनमें ‘क्वीन’, ‘फैशन’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘क्वीन’ सुपरहिट रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने शानदार अभिनय के लिए कई नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. फिलहाल, इस साल कंगना की इमरजेंसी भी रिलीज होने वाली है.