बीजेपी को मिली अयोध्या में हार, तो टीवी के ‘लक्ष्मण’ ने निकाली अयोध्यावासियों पर भड़ास, कहा-अपने राजा के साथ विश्वासघात किया…

साल 2024 के लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है. इस बार बीजेपी को कई जगहों से करारी शिकस्त मिली. इनमें अयोध्या भी एक है. बीजेपी को अयोध्या से हार का सामना करना पड़ा, जिसकी उम्मीद उन्हें नहीं थी. बीजेपी की इस हार से टीवी सीरियल ‘रामायण’ में ‘लक्ष्मण’ की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी काफी नाराज नजर आए और अपने इंस्टा पोस्ट से अयोध्या के लोगों पर अपनी भड़ास निकाली.

उन्होंने अयोध्या के लोगों पर ‘अपने राजा को धोखा देने’ का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘स्वार्थी’ बताया. सुनील ने कहा, ‘हम भूल रहे हैं कि ये वही अयोध्या के लोग हैं, जिन्होंने वनवास से लौटने के बाद देवी सीता पर संदेह किया था. आप उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो भगवान को भी नकार देता है? स्वार्थी. इतिहास गवाह है कि अयोध्या के नागरिकों ने हमेशा अपने राजा के साथ विश्वासघात किया है. शर्म आनी चाहिए उन पर.’

सुनील लहरी का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक और पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा, ‘अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर नमन, आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करने वालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है. कोटि-कोटि प्रणाम है आपको.’

बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व में ही इस साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था. बीजेपी को उम्मीद थी कि अयोध्या के लोग उन्हें राम मंदिर की वजह से लोकसभा चुनाव में विजयी बनाएंगे. लेकिन जब 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आया, तो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद से भाजपा के लल्लू सिंह फैजाबाद लोकसभा सीट से हार गए.

बता दें कि सुनील लहरी के अलावा रामायण में ‘राम’ की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने भी मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ा और सपा की उम्मीदवार सुनीता वर्मा के खिलाफ 10,585 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.