CISF महिला जवान ने कंगना को मारा थप्पड़, तो फूटा बहन रंगोली का गुस्सा, कहा- ‘खालिस्तानियों यही औकात है तुम्हारी…’

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारने के बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल काफी नाराज हैं. इस घटना के बाद रंगोली ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट शेयर की और अपनी भड़ास निकाली.

रंगोली ने कंगना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘खालिस्तानियों, बस यही औकात है तुम लोगों की. पीछे से प्लान करना और अटैक करना. लेकिन, मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी बहुत मजबूत है. स्टील की बनी है. उसे तुम तोड़ नहीं सकते. वो अपने दम पर इस स्थिति को हैंडल कर लेगी, लेकिन पंजाब तेरा क्या होगा? किसानों का आंदोलन खालिस्तानियों का अड्डा था. एक बात और कि ये बात साबित हो चुकी है कि ये सिक्योरिटी की बहुत बड़ी गलती है. इस तरह से नहीं होना चाहिए था. हम सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी.’

बता दें कि कंगना को थप्पड़ मारने के बाद महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं अधिकारियों ने इस घटना के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के विवादित बयान से नाराज थी, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया.

गौरतलब है कि एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद को सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान थप्पड़ मार दिया था. हालांकि, दिल्ली पहुंचकर कंगना ने इस घटना की पूरी जानकारी दी और खुद को ठीक बताया.

अपने वीडियो में कंगना ने कहा- ‘नमस्ते दोस्तों, आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ. वहां मैं जैसे ही सिक्योरिटी चैक के बाद बाहर निकली तो वहां पर जो दूसरे कैबिन में महिला कर्मचारी थी, सीआईएसएफ की उन्होंने मेरे निकलने का इंतजार किया और जैसे ही मैं उनके पास पहुंची उन्होंने साइड से आकर मुझे मेरे फेस पर हिट किया और मुझे गालियां देने लगीं. जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं और मैं ठीक हूं, लेकिन मेरी चिंता का विषय ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है हम उसे कैसे हैंडल करेंगे?’

बता दें कि कंगना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘गैंगस्टर’ से की थी. इसके बाद, वे कई यादगार फिल्मों में नजर आईं, जिनमें ‘क्वीन’, ‘फैशन’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘क्वीन’ सुपरहिट रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने शानदार अभिनय के लिए कई नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. फिलहाल, इस साल कंगना की इमरजेंसी भी रिलीज होने वाली है.