बॉलीवुड में इनदिनों फिल्मों की कमाई की रफ्तार बिल्कुल धीमे पड़ चुकी है. इनमें कई बड़े स्टार्स की फिल्में भी शामिल हैं जिनकी फिल्में सिनेमाघरों में बिल्कुल फ्लॉप साबित हुई. कई बड़ी बजट की फिल्में तो अपनी लागत तक नहीं वसूल सकीं. हाल ही में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हुई, जिसमें दर्शकों को राजकुमार राव और जाह्नवी की एक्टिंग काफी पसंद आई. शुरुआत में तो फिल्म ने अच्छी कमाई की, लेकिन बाद में फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है.
बता दें कि शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू मिले हैं. अगर कमाई के बारे में बात करें तो ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने ओपनिंग डे पर 6.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 4.65 करोड़, तीसरे दिन यानी रविवार को देशभर में 5.62 करोड़, चौथे दिन 2.21 करोड़, पांचवें दिन 1.86 करोड़ कमाए. वहीं छठें दिन 1.90 करोड़ और सातवें दिन 1.80 करोड़ कमाए. इस तरह ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने अबतक कुल 24.89 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
#MrAndMrsMahi packs a respectable score in Week 1… Needs to maintain the pace in Week 2, since the regular flow of *prominent* films has commenced: #Munjya [7 June], followed by #ChanduChampion [14 June], #IshqVishkRebound [21 June] and #Kalki2898AD [Thu, 27 June].
[Week 1] Fri… pic.twitter.com/i7MgrowfZw
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2024
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कहानी
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी एक ऐसे पति-पत्नी की है जिनका दिल एक-दूसरे के लिए धड़कने के साथ ही क्रिकेट के लिए भी धड़कता है. महेंद्र उर्फ माही (राजकुमार राव) क्रिकेटर बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन फैमिली प्रेशर की वजह से घर के बिजनेस में लग जाते हैं. वहीं उनकी पत्नी महिमा (जाह्नवी कपूर) काफी अच्छा क्रिकेट खेलती हैं, लेकिन पेशे से डॉक्टर हैं. दोनों ही पति-पत्नी का जुनून क्रिकेट के लिए काफी ज्यादा है.
फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक ऐसे पति की कहानी है जो पत्नी के क्रिकेट टेलेंट को पहचानता है और कहीं न कहीं खुद के सपनों को उससे पूरा करवाना चाहता है. फिल्म की कहानी में क्रिकेट के अलावा इमोशन भी है जिसे देखकर आपको मजा आने वाला है.