बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने बीते दिन थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद कंगना के फैंस और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया. तो वहीं इस घटना पर अब तक किसी भी बॉलीवुड स्टार्स ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. अब कंगना ने थप्पड़कांड के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें लताड़ा है.
कंगना ने पोस्ट में लिखा- ‘डियर फिल्म इंडस्ट्री, आप सभी या तो अभी जश्न मना रहे हो या फिर मुझ पर एयरपोर्ट पर हुए अटैक के बाद एकदम चुप बैठे हो. लेकिन एक बात याद रखना…अगर कल तुम किसी हथियार के बिना अपने देश की सड़कों पर या इस दुनिया में कहीं भी घूम रहे होगे, और तब कोई इजराइली या फिलिस्तीनी सिर्फ इस वजह से आप पर और आपको बच्चों पर हमला करने की कोशिश करे क्योंकि आप इजरायली के बंधक बनाए गए लोगों के सपोर्ट में खड़े हुए थे, तो देखना मैं ही तुम्हारे हक के लिए लड़ती दिखूंगी. अगर कभी इस बात पर हैरानी हो कि मैं जहां हूं, वहां क्यों हूं, तो याद रखना तुममें से कोई भी मेरे जैसा नहीं.’
बता दें कि कंगना को थप्पड़ मारने के बाद महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं अधिकारियों ने इस घटना के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के विवादित बयान से नाराज थी, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया.
CISF constable who slapped Kangana Ranautpic.twitter.com/9TZ9jb9XtH
— Aryan (@chinchat09) June 6, 2024
गौरतलब है कि एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद को सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान थप्पड़ मार दिया था. हालांकि, दिल्ली पहुंचकर कंगना ने इस घटना की पूरी जानकारी दी और खुद को ठीक बताया.