कंगना के थप्पड़कांड पर एक्स ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन का खौला खून, तो शबाना आजमी ने कहा- उनसे कोई लगाव नहीं है….

कंगना रनौत के थप्पड़ कांड के बाद बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है. कुछ सेलेब्स इसे निंदनीय बताते हुए सीआईएसएफ महिला जवान की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ इसे सही बता रहे हैं. अब कंगना के थप्पड़कांड की घटना पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने भी अपनी राय रखी है.

अध्ययन सुमन ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा, ‘अगर आपके मन में पर्सनल गुस्सा भी है, तो भी आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. यह सब गलत है, किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए.’

वहीं शेखर सुमन ने इंस्टेंट बॉलीवुड को बताया, ‘चाहे यह किसी के भी साथ हुआ हो, यह बिल्कुल गलत है. वह अब मंडी से एक सम्मानित सांसद हैं. अगर आप विरोध करना भी चाहते हैं तो इसका एक सभ्य तरीका है, ऐसे हिंसा नहीं. यह बहुत ही गलत बात है अगर आप पब्लिकली ऐसी हरकत कर रहे हैं.’

सीआईएसएफ कॉन्सटेबल की इस हरकत पर शबाना आजमी ने लिखा, ‘मुझे #Kangana Ranaut से कोई लगाव नहीं है. लेकिन मैं खुद को इस “थप्पड़” का जश्न मनाने वाले इस कोरस में शामिल नहीं कर सकती. अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर दें, तो हम में से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता.’

क्या था कंगना का थप्पड़काड़ मामला

बता दें कि गुरुवार को कंगना, चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं. इस बीच एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें अचानक खींचकर थप्पड़ मार दिया. इस बारे में कंगना ने खुद बताया था, ‘मैं चेकिंग के बाद जा रही थी और वह सीआईएसएफ महिला दूसरे कैबिन में थीं और मेरा उनके पास से गुजरने का इंतजार कर रही थीं. जब मैं वहां से गई को उन्होंने मेरे चेहरे पर मारा. मैंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया? तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन का सपोर्ट करती है.’ कंगना ने आगे बताया था कि मैं सेफ हूं, लेकिन मेरा कन्सर्न है पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद को लेकर.