अयोध्या में बीजेपी की हार पर स्वरा भास्कर ने कसा तंज, बोलीं- जय सिया राम…

बॉलवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. स्वरा इनदिनों एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद वह समाजिक मुद्दों पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. वैसे हाल ही में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आया है. इस चुनाव में बीजेपी को अयोध्या सीट पर हार का सामना करना पड़ा.

तो वहीं इस हार पर स्वरा ने बीजेपी पर अपना निशाना साधते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अयोध्या में भाजपा की हार का जिक्र का किया गया है. इस स्टोरी पर स्वरा ने ‘जय सिया राम’ का स्लोगन भी लिखा है.

दूसरी पोस्ट में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्म ‘हम हम साथ साथ हैं’ के गाने की लाइन ‘ये तो सच है कि भगवान है’ को लिखा है. इस तरह से स्वरा भास्कर ने बीजेपी की हार पर मजाकिया पोस्ट साझा किए हैं.

बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व में ही इस साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था. बीजेपी को उम्मीद थी कि अयोध्या के लोग उन्हें राम मंदिर की वजह से लोकसभा चुनाव में विजयी बनाएंगे. लेकिन जब 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आया, तो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद से भाजपा के लल्लू सिंह फैजाबाद लोकसभा सीट से हार गए.

बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कई जगहों से करारी शिकस्त मिली है. इनमें अयोध्या भी एक है. अयोध्या में मिली बीजेपी की हार से बौखलाए टीवी के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने भी अयोध्यावासियों पर अपनी भड़ास निकालते हुए उन्हें भला-बुरा कहते हुए उन्हें स्वार्थी बताया.