इस पोस्टर में छुपी है ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट, लगाएं दिमाग और बूझे पहेली

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. वहीं सीरीज के मेकर्स एक के बाद एक करके रिलीज डेट को लेकर पहेलियां बुझा रहे हैं, लेकिन रिलीज डेट नहीं बता रहे हैं. अब मेकर्स ने एक कॉमिक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें उन्होंने मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर हिंट दिया है. इस पोस्टर को मिर्जापुर के कई सीन को मिलाकर तैयार किया गया है, जिसमें रिलीज डेट के बारे में जानने के लिए आपको लॉजिक और समय दोनों लगाना होगा.

प्राइम वीडियो ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा,”अब मिर्जापुर सीजन 3″ पूछना नहीं है, ढूंढना है. तो हो जाएं शुरू. पोस्टर के सबसे ऊपर कैप्शन में लिखा है,”मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज डेट है इसमें, ढूंढ सकते हो तो ढूंढ लो.” पोस्टर में सीरीज के लगभग सभी बड़े और प्रमुख कलाकार का कॉमिक वर्जन है.

इस पोस्टर में मिर्जापुर की गद्दी पर अली फजल का किरदार गुड्डू पंडित बैठा नजर आ रहा है. बगल में एक लड़की खड़ी है, जो गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी लग रही है. जमीन पर लहूलुहान हालत में कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी पड़े हैं. मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु एक दिवार के सहारे खून से लथपथ बैठे हैं. कुलभूषण खरबंदा का किरदार बाबूजी व्हील चेयर पर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

फिलहाल, रिलीज हुए इस पोस्टर पर फैंस भी अपने कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने रिलीज डेट की पहेली को सुलझाते हुए लिखा-“कुल 7 लोगों को दिखाया गया है, सात कालीन पड़ी है. गाड़ी पर सात लिखा है और सात गन दिख रही है. इस हिसाब से यह 07.07.2024 को रिलीज होगी.” वहीं मेकर्स के अनुसार सहीं अंदाजा लगाने वालों को डीएम में रिलीज डेट रिवील की जाएगी.

मिर्जापुर की कहानी

मिर्जापुर की कहानी अखंडानंद त्रिपाठी (पंकज त्रिपाठी) और गुड्डू पंडित के दुश्मनी के इर्द-गिर्द घूमती है. अखंडानंद त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में शक्तिशाली माफिया नेता और मिर्जापुर के शासक, कालीन भैया के नाम से फेमस हैं. मिर्जापुर के दूसरे सीजन में गुड्डू पंडित ने मुन्ना भईया को मारकर अपना बदला ले डाला है, लेकिन अभी भी कालीन भैया से उन्हें बदला लेना है. जो कि तीसरे सीजन की स्टोरी है.

मिर्जापुर के पहले पार्ट में अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर और कुलभूषण खरबंदा नजर आए थे. दूसरे सीजन में विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर को छोड़कर पहले सीजन के सभी कलाकार नजर आए. जिन नए स्टार्स की एंट्री हुई, उनके नाम विजय वर्मा, ईशा तलवार, लिलीपुट, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, अनंग्शा बिस्वास और नेहा सरगम है.