राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कमाई की रफ्तार अब धीमे हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में लोगों को राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की एक्टिंग काफी पसंद आई है. वहीं फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. अगर कमाई के बारे में बात करें, तो फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 1.31 करोड़, शनिवार 2.22 करोड़ और रविवार को 1.95 करोड़ कमाए, जो कि अच्छी कमाई मानी जा रही है. इस तरह फिल्म ने कुल 30.37 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
वहीं ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को हाल ही में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. मुंज्या ने सिर्फ तीन दिनों में ही 20.04 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है.
#MrAndMrsMahi performs on expected lines: Biz gathers momentum on [second] Sat and Sun, after the dip on Fri… Impacted by #Munjya at urban centres… Needs to hold from Mon – Thu to put up a decent score.
[Week 2] Fri 1.31 cr, Sat 2.22 cr, Sun 1.95 cr. Total: ₹ 30.37 cr. #India… pic.twitter.com/k7XZ9Va09w
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2024
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कहानी
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी एक ऐसे पति-पत्नी की है जिनका दिल एक-दूसरे के लिए धड़कने के साथ ही क्रिकेट के लिए भी धड़कता है. महेंद्र उर्फ माही (राजकुमार राव) क्रिकेटर बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन फैमिली प्रेशर की वजह से घर के बिजनेस में लग जाते हैं. वहीं उनकी पत्नी महिमा (जाह्नवी कपूर) काफी अच्छा क्रिकेट खेलती हैं, लेकिन पेशे से डॉक्टर हैं. दोनों ही पति-पत्नी का जुनून क्रिकेट के लिए काफी ज्यादा है.
फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक ऐसे पति की कहानी है जो पत्नी के क्रिकेट टेलेंट को पहचानता है और कहीं न कहीं खुद के सपनों को उससे पूरा करवाना चाहता है. फिल्म की कहानी में क्रिकेट के अलावा इमोशन भी है जिसे देखकर आपको मजा आने वाला है.
