‘कल्कि 2898 एडी’ ट्रेलर रिलीज, भैरवा यानी प्रभास पर भारी पड़ते दिखे अश्वथामा

प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर में अमिताभ बच्चन का एक्शन अवतार देखने को मिला, जोकि अश्वथामा के किरदार में नजर आए हैं. ट्रेलर करीब 2 मिनट 30 सेकंड लंबा है. ट्रेलर में कई सरप्राइज हैं, जो दर्शकों को हैरान करने वाले हैं. ‘कल्कि 2898 AD’ बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाती है.

‘कल्कि 2898 AD’ ट्रेलर की शुरुआत काशी से होती है जो इस दुनिया का आखिरी शहर है. फिल्म का ये ट्रेलर फिक्शन पर बेस्ड है. ट्रेलर में कुछ लोग बताते हैं कि सिर्फ एक भगवान है जो है सुप्रीम यास्किन.

वहीं ट्रेलर में अश्वथामा को उनकी मणि के साथ दिखाया है, जो दीपिका पादुकोण के पेट में पल रहे बच्चे की रक्षा दुश्मनों से कर रहे हैं, क्योंकि वह बच्चा एक भगवान है.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि दीपिका को पकड़ कर लाने वाले शख्स को ईनाम दिया जाएगा. भैरवा (प्रभास) ईनाम को पाने की चाहत में दीपिका को पाना चाहता है, लेकिन दीपिका की रक्षा खुद अश्वथामा कर रहे हैं. ट्रेलर में दोनों की जबरदस्त फाइट भी दिखाई गई है. ट्रेलर में अश्वथामा, भैरवा पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.

वहीं ट्रेलर में कमल हासन की एक झलक भी देखने को मिली है, जो दीपिका को बताते हैं कि एक नया युग आ रहा है. ये फिल्म 27 जून को तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होने जा रही है.

खबर है कि चंद मिनट के रोल के लिए मेकर्स कमल हासन को पचास करोड़ रुपये का भारीभरकम अमाउंट देने वाले हैं, जबकि अमिताभ बच्चन की फीस दस करोड़ रुपए ही बताई जा रही है. फिल्म में दीपिका को 20 करोड़ रुपए मिल रहा है, तो वहीं लीड रोल प्ले करने वाले प्रभास को 150 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है.