स्टूडेंट्स की मेहनत और उनपर पड़ने वाले प्रेशर को दिखाता है Kota Factory 3 का ट्रेलर

नीट, जेईई और आईआईटी एस्पिरेंट्स पर बनी वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज के अबतक के दोनों सीजन को लोगों से काफी प्यार मिला. 20 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली सीरीज में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, रेवती पिल्लई, अहसास चन्ना और राजेश कुमार जैसे कलाकार हैं.

ट्रेलर की शुरुआत पॉडकास्ट सीन से होती है, जहां जीतू भैया बैठे हैं और एग्जाम की तैयारी के बारे में बात कर रहे हैं. वह कहते हैं ‘तैयारी ही जीत है भाई.’ जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, हमें एग्जाम क्रैक करने के लिए अपना बेस्ट परफॉर्म करने वाले छात्रों की एक झलक मिलती है.

‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ के ट्रेलर में आगे देखने को मिलता है कि स्टूडेंट्स अपनी मेहनत और तैयारियों से निराश, चिढ़े हुए हैं और एक-दूसरे पर चिल्ला रहे हैं. इस पूरे ट्रेलर में स्टूडेंट्स की मेहनत और उनके संघर्ष को भी दिखाया गया है. इसमें छात्रों पर होने वाले तनाव को साफ देखा जा सकता है. ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ में तिलोत्तमा शोम भी एक नई केमिस्ट्री टीचर के रूप में नजर आएंगी.

नेटफ्लिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए ट्रेलर पर कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि इसे देख उनकी आंखों में आंसू आ गए. एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘ये सीजन रोंगटे खड़े कर देगा…NEET की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये शो हार्ड रियलिटी लेकर आएगा.’