हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. फिल्म को क्रिटिक्स के अलावा, लोगों का भी प्यार मिला है. अगर कमाई के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और वीकेंड पर तो इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन कर कमाल कर दिया.
ट्रेड एनालिस्ट व फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म को 5 में 3.5 स्टार दिए हैं. उनके अनुसार ‘मुंज्या’ ने पहले ही दिन 4.21 करोड़ से अपना खाता खोला. दूसरे दिन फिल्म ने 7.40 करोड़ और तीसरे दिन शानदार कमाई करते हुए 8.43 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. फिल्म ने अपने पहले सोमवार 4.11 करोड़ अपने खाते में जमा किए. पांचवें दिन फिल्म ने अपनी कमाई की रफ्तार को बढ़ाते हुए 4.21 करोड़ कमाए. इस तरह मुंज्या का कुल कलेक्शन 28.36 करोड़ का रहा.
#Munjya is an UNSTOPPABLE FORCE… Continues its victory march on Day 5 [Tue]… Tue biz is HIGHER than Mon as well as Fri, its stamina on weekdays is an eye-opener.
[Week 1] Fri [incl Thu midnight screenings] 4.21 cr, Sat 7.40 cr, Sun 8.43 cr, Mon 4.11 cr, Tue 4.21 cr. Total: ₹… pic.twitter.com/ipxhVkHUkW
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2024
आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी ‘मुंज्या’ मराठी लोककथा पर आधारित है. खास बात यह है कि आदित्य ने इस फिल्म को ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ के मेकर्स के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. यह भारत की पहली सीजीआई फिल्म है, जो हॉरर कॉमेडी से भरी हुई है.
मुंज्या’ पौराणिक भूतिया आदमी की कहानी है और इसमें दिखाया गया है कि कैसे वह बिट्टू के जीवन में तबाही मचाता है. फिल्म में मोना ने पम्मी का किरदार निभाया है, जो एक सिंगल मदर हैं और बिट्टू को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है.
कम बजट और औसत स्टार कास्ट वाली ये फिल्म पहले ही दिन लोगों पर अपनी छाप छोड़ती नजर आई है. इतना ही नहीं फैंस को वरुण धवन के कैमियो की भी झलक देखने को मिली. वैसे इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का काफी ज्यादा फायदा मिला है.
आने वाले शुक्रवार को कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ रिलीज हो रही है. इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर मुंज्या, चंदू चैंपियन को कितनी कड़ी टक्कर देगी.
