आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चंद्रबाबू नायडू और उप-मुख्यमंत्री के तौर पर पवन कल्याण ने शपथ ग्रहण कर ली है. इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में साउथ के कई बड़े सुपरस्टार्स भी मौजूद थे. इनमें रजनीकांत और चिरंजीवी भी शामिल हैं. इस दौरान रजनीकांत सफेद रंग के आउटफिट में दिखे और इस दौरान रजनीकांत ने मंच पर मौजूद सभी राजनेताओं और चिरंजीवी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
Highlight of the Event so far
Narasimha Balakrishna shakes hand with Megastar Chiranjeevi & Superstar Rajinikanth#NaraChandrababuNaidu pic.twitter.com/bg2yxSPPu3
— M9 NEWS (@M9News_) June 12, 2024
बता दें कि चंद्रबाबू नायडू तेलुगू दसम पार्टी (TDP) के चीफ हैं. वह चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. वहीं पवन कल्याण ने प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला है. पवन कल्याण ने साल 2014 में अपनी पार्टी जनसेना का गठन किया था.
अगर फिल्मों की बात करें तो कुछ वक्त पहले पावर स्टार पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लू’ का टीजर रिलीज हुआ था. ‘हरि हर वीर मल्लू’ एक पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसे कृष जगरलामुडी ने डायरेक्ट किया है. खास बात यह है कि इसे दो भाग में रिलीज किया जाएगा.
पवन कल्याण के अलावा इस फिल्म में निधि अग्रवाल भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं, लेकिन सबसे खास है बॉबी देओल का रोल, जो इस फिल्म में मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं. टीजर में उनके किरदार की हल्की सी झलक देखने को भी मिली है, जो कि क्रूर औरंगजेब के किरदार के बारे में बताता है. टीजर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में पवन के अलावा, बॉबी देओल का भी पॉवरफुल रोल होगा.