‘बॉर्डर-2’ लेकर आ रहे हैं सनी देओल, ’27 साल पहले किए वादे को पूरा करेगा एक फौजी…’

Sunny Deol Border

सनी देओल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. एक के बाद एक करके उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं. गदर 2 की सफलता के बाद अब उनकी ब्लॉकबस्टर हिट बॉर्डर 2 का सीक्वल बनने वाला है. साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस दमदार कमाई की थी.

अब मेकर्स ने ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर-2’ (Border 2) की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सनी देओल कहते हैं, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा. उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है.”

इस अनाउंसमेंट वीडियो में ‘बॉर्डर 2’ को ‘भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म’ बताया गया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘बॉर्डर’ का टाइटल ट्रैक ‘संदेशे आते हैं’ बज रहा है जिसे रूपकुमार राठौड़ और सोनू निगम ने गाया था.

बता दें कि इस बार बॉर्डर 2 फिल्म को जेपी दत्ता नहीं बल्कि डायरेक्टर अनुराग सिंह करेंगे. इससे पहले वे दिल बोले हड़िप्पा, जट्ट एंड जूलियट, पंजाब 1984 और केसरी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिलहाल, फिल्म के अन्य स्टारकास्ट के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. बॉर्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे.

बता दें कि बॉर्डर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड थी. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, कुलभूषण खरबंदा और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने काम किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त बॉर्डर फिल्म को बनाने में करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आई थी, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ कमाए थे.