बॉलीवुड के गलियारों में इनदिनों सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी को लेकर चर्चा है. खबर है कि दोनों 23 जून को शादी करने वाले हैं. वहीं, एक्ट्रेस के पापा शत्रुघ्न सिन्हा कह रहे हैं कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी ही नहीं है और वह अपने बेटी के फोन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सोनाक्षी के भाई का कहना है कि उन्हें इस शादी से कोई मतलब नहीं. सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने भी इस मामले को लेकर चुप्पी साध रखी है, लेकिन अब इन सबके बीच दोनों की शादी का ऑडियो कार्ड वायरल हो गया है.
शादी का ऑडियो कार्ड, रेडिट पर वायरल हो रहा है. इसमें सोनाक्षी, लोगों का अभिवादन करते हुए कहती हैं, ‘हमारे सभी प्रतिभाशाली, तकनीक-प्रेमी और जासूस मित्रों और परिवार को, जो इस पेज पर आने में कामयाब रहे, नमस्ते.’ जहीर आगे कहते हैं, ‘पिछले सात सालों से हम साथ हैं, सारी खुशियां, प्यार, हंसी और कई रोमांच हमें इस पल तक ले आए हैं.’ “पिछले सात सालों से हम साथ हैं, सारी खुशियां, प्यार, हंसी और कई-कई रोमांच हमें इस पल तक ले आए हैं. वह पल जब हम एक-दूसरे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड से एक-दूसरे के पक्के और आधिकारिक पति-पत्नी बनने जा रहे हैं. यह जश्न आपके बिना पूरा नहीं होगा, इसलिए 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं, उसे छोड़कर हमारे साथ पार्टी में आएं. वहां मिलते हैं. हालांकि, जागरण इस कार्ड की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है.
Sonakshi & Zaheer, wedding confirmed on June 23! 💍
byu/FleaBird_ inBollyBlindsNGossip
‘जूम’ की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि ये कपल रजिस्टर्ड शादी करने जा रहा है. इसके बाद कपल की रिसेप्शन पार्टी होगी. बता दें, लीक हुए शादी के कार्ड पर ये मेंशन किया गया है कि मुंबई के रेस्तरां बास्टियन में एक इवेंट होस्ट किया जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार सोनाक्षी और जहीर की मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी. दोनों ने साथ में साल 2022 में आई फिल्म डबल एक्सल में काम भी किया था.
ऐसी खबर है कि सोनाक्षी और जहीर की शादी में हीरामंडी के स्टारकास्ट की पूरी टीम शामिल होगी. शादी में सलमान खान, आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी और वरुण शर्मा के नाम को भी लेकर चर्चा है.