कंगना के थप्पड़कांड पर अब करण जौहर ने भी तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं किसी भी तरह…

बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत अब अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुकी हैं. हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हो चुकी कंगना के साथ कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने इस थप्पड़कांड की कड़ी निंदा की थी. अब कंगना के साथ हुए इस हादसे पर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना के समर्थन में करण ने कहा कि मैं किसी भी तरह की हिंसा को सपोर्ट नहीं करता हूं.

बता दें कि कंगना और करण जौहर के बीच हमेशा से छत्तीस का आंकड़ा रहा है. कंगना ने करण के शो ‘कॉफी विद करण’ के दौरान फिल्ममेकर को नेपोटिज्म का फ्लैग बियरर कहा था. इसके अलावा वह कई मौकों पर फिल्म निर्माता करण जौहर को ‘मूवी माफिया’ कह चुकी हैं.

वहीं कंगना की बातों से नाराज होकर करण ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की सलाह दे डाली थी. करण ने कंगना को कहा था कि अगर उन्हें इंडस्ट्री से इतनी दिक्कतें हैं, तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए, लेकिन हर बार दूसरों पर यूं गलत आरोप नहीं लगाने चाहिए.

बता दें कि कंगना के थप्पड़कांड पर शबाना आजमी ने लिखा, ‘मुझे #Kangana Ranaut से कोई लगाव नहीं है. लेकिन मैं खुद को इस “थप्पड़” का जश्न मनाने वाले इस कोरस में शामिल नहीं कर सकती. अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर दें, तो हम में से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता.’