हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. फिल्म को क्रिटिक्स के अलावा, लोगों का भी प्यार मिला है. अगर कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म लगातार कमाई कर रही है. दूसरे वीक में यानी 8वें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह मुंज्या ने अब तक कुल 40.25 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
वहीं इस हफ्ते कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन भी रिलीज हुई है, जिससे इस फिल्म को कड़ी टक्कर मिल रही है, लेकिन मुंज्या की कमाई की रफ्तार अब भी बनी हुई है. फिल्म की कमाई अब भी करोड़ों में हो रही है. जो कि मेकर्स के लिए अच्छी बात है. वैसे मुंज्या की वजह से कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की कमाई पर असर जरूर पड़ा है. कार्तिक की फिल्म ने पहले दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो कि उम्मीद से काफी कम है.
#Munjya got marginally impacted by the new arrival [#ChanduChampion], yet the overall numbers [Day 8] are EXCELLENT… While the footfalls were divided at urban centres, #Munjya was clearly the first choice in mass pockets.
The affordable ticket pricing on [second] Fri [₹ 150/-]… pic.twitter.com/pLjXqvBKUm
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 15, 2024
आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी ‘मुंज्या’ मराठी लोककथा पर आधारित है. खास बात यह है कि आदित्य ने इस फिल्म को ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ के मेकर्स के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. यह भारत की पहली सीजीआई फिल्म है, जो हॉरर कॉमेडी से भरी हुई है.
‘मुंज्या’ पौराणिक भूतिया आदमी की कहानी है और इसमें दिखाया गया है कि कैसे वह बिट्टू के जीवन में तबाही मचाता है. फिल्म में मोना ने पम्मी का किरदार निभाया है, जो एक सिंगल मदर हैं और बिट्टू को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है.
कम बजट और औसत स्टार कास्ट वाली ये फिल्म पहले ही दिन लोगों पर अपनी छाप छोड़ती नजर आई है. इतना ही नहीं फैंस को वरुण धवन के कैमियो की भी झलक देखने को मिली. वैसे इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का काफी ज्यादा फायदा मिला है.