बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त दो फिल्मों ने कब्जा जमाया हुआ है. इसमें कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ और शरवरी वाघ और अभय वर्मा की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ शामिल है. खास बात यह है कि मुंज्या 7 जून को रिलीज हुई थी, लेकिन इसके बावजूद मुंज्या को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उम्मीद से बढ़कर परफॉर्म कर रही मुंज्या में कोई भी बड़ा स्टार नहीं है, लेकिन इसके बिना भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है.
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के अनुसार ‘मुंज्या’ ने 10 दिनों में 55.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. आज बकरीद का त्यौहार है, तो इसके कलेक्शन में आज और इजाफा होने की उम्मीद है. वहीं, कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ 3 दिनों में 24.11 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. सबसे खास बात यह है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन को मुंज्या से कड़ी टक्कर मिल रही है.
#Munjya continues its dominance, unaffected by the new release [#ChanduChampion] at most places… Biz on [second] Sun [₹ 8.75 cr] is HIGHER than [first] Sun [₹ 8.43 cr]… Will cross ₹ 60 cr mark TODAY [Mon; holiday].#ChanduChampion may have impacted #Munjya at urban centres… pic.twitter.com/BwHvIpK4Hi
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 17, 2024
मुंज्या की कहानी
‘मुंज्या’ पौराणिक भूतिया आदमी की कहानी है और इसमें दिखाया गया है कि कैसे वह बिट्टू के जीवन में तबाही मचाता है. फिल्म में मोना ने पम्मी का किरदार निभाया है, जो एक सिंगल मदर हैं और बिट्टू को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है.
चंदू चैंपियन की कहानी
कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विनर मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर आधारित है, जिन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालंपिक में देश को गौरव बढ़ाया था.