Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: इस दिन लगेगी सोनाक्षी-जहीर को हल्दी, सिर्फ 50 गेस्ट होंगे शामिल

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें फैली हुई हैं. ऐसी भी खबर है कि एक्ट्रेस 23 जून, 2024 को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं. हालांकि, कपल ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है, लेकिन कई सेलेब्स ने कंफर्म कर दिया है कि सोनाक्षी-जहीर शादी कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले सोनाक्षी-जहीर ने अपने दोस्तों के संग बैचलर पार्टी एंजॉय की थी, जिसकी तस्वीरें भी इन्होने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन सबके बाद अब सोनाक्षी-जहीर की प्री वेडिंग फंक्शन की डिटेल भी आ गई हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र से जानकारी मिली है कि कपल 20 जून को अपना हल्दी फंक्शन होस्ट कर सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा, “हल्दी का फंक्शन सोनाक्षी के बांद्रा स्थित नए घर में होगा, जो उन्होंने अपने माता-पिता का घर छोड़ने के बाद हाल ही में खरीदा है. इस फंक्शन में केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे और सेरेमनी के लिए 50 से भी कम लोगों को इनवाइट किया गया है. इसीलिए, हल्दी फंक्शन के लिए सोना के घर को चुना गया है. ”

सूत्र ने सोनाक्षी के हल्दी समारोह की सजावट के बारे में खुलासा किया कि एक्ट्रेस ज्यादा तामझाम नहीं चाहती हैं. वह माहौल को लाइट रखना चाहती हैं. और अपने प्लानर को भी ये बात उन्होंने पहले से समझा रखी हैं. सोनाक्षी पीली या गुलाबी थीम वाली हल्दी नहीं चाहती,वो कुछ अलग करने का सोच रही हैं.

वैसे अभी तक सोनाक्षी-जहीर ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है, तो वहीं हनी सिंह और पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी की शादी की पुष्टि की थी. उन्होंने खुलासा किया था कि वे इसमें जरूर शामिल होंगे.