बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘चंदू चैंपियन’, तो मुंज्या का जादू अब भी बरकरार, जानें दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन

कबीर खान के डायरेक्शन में बनी कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को रिलीज के पहले दिन से ही लोगों का प्यार मिल रहा है. स्पोर्ट्स बायोपिक पर आधारित इस मूवी में कार्तिक की परफॉर्मेंस को अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस माना जा रहा है. लोगों के अलावा, फिल्म की तारीफ सेलेब्स ने भी की.

शबाना आजमी, कार्तिक को मुरलीकांत पेटकर के रूप में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं, तो वहीं क्रिटिक्स ने भी चंदू चैंपियन अच्छे रिव्यू दिए हैं. दूसरी तरफ चंदू चैंपियन को हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या से कड़ी टक्कर मिल रही है.

करीब 100 करोड़ के बजट में बनी ‘चंदू चैंपियन’ ने छठे दिन यानी बुधवार को 3.00 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का 6 दिनों का कुल कारोबार अब 35.36 करोड़ रुपये का हो गया है. फिलहाल, मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड दमदार कमाई करेगी और 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

चंदू चैंपियन की कहानी

कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विनर मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर आधारित है, जिन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालंपिक में देश को गौरव बढ़ाया था.

‘मुंज्या’ से मिल रही टक्कर

7  जून को रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’, कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन को कड़ी टक्कर दे रही है. जहां ‘चंदू चैंपियन’ ने पांचवें दिन 3.00 करोड़ तक का कलेक्शन किया, वहीं ‘मुंज्या’ ने 13वें दिन करीब 3.25 करोड़ की कमाई की है. इस तरह फिल्म का टोटल बिजनेस 68 करोड़ तक का हो गया है.

आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी ‘मुंज्या’ मराठी लोककथा पर आधारित है. खास बात यह है कि आदित्य ने इस फिल्म को ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ के मेकर्स के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है. यह भारत की पहली सीजीआई फिल्म है, जो हॉरर कॉमेडी से भरी हुई है.

कम बजट और औसत स्टार कास्ट वाली ये फिल्म पहले ही दिन लोगों पर अपनी छाप छोड़ती नजर आई है. इतना ही नहीं फैंस को वरुण धवन के कैमियो की भी झलक देखने को मिली. वैसे इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का काफी ज्यादा फायदा मिला है.