फिल्म गदर 2 की सफलता के बाद से अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) कामयाबी के रथ पर सवार हैं. एक के बाद एक करके उनके पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर हैं. हाल ही में उनकी सुपरहिट फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) का एनाउंसमेंट हुआ. अब इसके बाद उनकी झोली में एक और बड़ी फिल्म आ गई है, जिसका एलान सनी देओल ने सोशल मीडिया पर किया है.
एक्टर ने बताया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म देश की सबसे बड़ी एक्शन मूवी होने वाली है जिसका डायरेक्शन साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर गोपिचंद मलिनेनी करेंगे. सनी देओल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पोस्टर शेयर किया, जिस पर एसडीजीएम लिखा है, जिसका मतलब गोपिचंद मलिनेनी है. मलिनेनी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एक्शन थ्रिलर के लिए मशहूर हैं.
इस पोस्ट के साथ सनी देओल ने लिखा है- देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म के साथ जुड़ रहा हूं. जल्द ही इसकी शूटिंग का आगाज होगा. फिलहाल, इस खबर को सुनने के बाद सनी देओल के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. वैेसे अभी तक फिल्म के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है और न ही फिल्म के अन्य स्टारकास्ट के नाम का खुलासा हुआ है.
बता दें कि गदर 2 की सफलता के बाद से सनी देओल का करियर एक बार फिर से पटरी पर लौट आया है. एक के बाद एक करके उनकी झोली में कई बड़ी फिल्में हैं, जिसमें अब गोपीचंद की मूवी का नाम भी शामिल हो गया है. आने वाले समय में सनी, बॉर्डर 2, लाहौर 1947, बाप, रामायण, सफर और गदर 3 में नजर आएंगे. वैसे हाल ही में सनी देओल ने अपने ट्विटर पर सफर फिल्म की शूटिंग का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बेसुध हालत में दिखे थे.
बता दें कि इस बार ‘बॉर्डर 2’ को जेपी दत्ता नहीं बल्कि डायरेक्टर अनुराग सिंह करेंगे. इससे पहले वे दिल बोले हड़िप्पा, जट्ट एंड जूलियट, पंजाब 1984 और केसरी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिलहाल, फिल्म के अन्य स्टारकास्ट के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. बॉर्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे.
बॉर्डर, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड थी. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, कुलभूषण खरबंदा और पुनीत इस्सर जैसे कलाकारों ने काम किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त बॉर्डर फिल्म को बनाने में करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आई थी, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ कमाए थे.