‘ड्राइवर को मत लाना, तुम अकेली आओ…’, ईशा कोप्पिकर ने कास्टिंग काउच को लेकर किया चौकाने वाले खुलासे

‘फिजा’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने चौकाने वाले दावे किए हैं. सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए इटरव्यू में उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि 18 साल की उम्र में उन्हें कास्टिंग काउच सामना करना पड़ा था. बातचीत के दौरान ईशा ने बताया कि मैं 18 साल की थी. जब एक सेक्रेटरी और एक एक्टर ने मुझे कास्टिंग काउच के लिए अप्रोच किया. उन्होंने कहा कि आपको काम के लिए एक्टर्स के साथ फ्रेंडली होना पड़ेगा. मैं बहुत फ्रेंडली हूं, लेकिन उस फ्रेंडली का मतलब क्या है. मैं इतनी फ्रेंडली हूं कि एकता कपूर ने एक बार मुझसे कहा था कि थोड़ा एटिट्यूड रखा करो.

एक्ट्रेस ने कहा, “जब मैं 23 साल की थी, तो एक ए लिस्ट एक्टर ने मुझसे अकेले में मिलने के लिए कहा, मेरे ड्राइवर या किसी और के बिना, क्योंकि उसके बारे में अफ़वाहें थीं कि वह दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ संबंध रखता है. उसने कहा, ‘मेरे बारे में पहले से ही विवाद हैं, और कर्मचारी अफ़वाहें फैलाते हैं.’ लेकिन मैंने मना कर दिया और उससे कहा कि मैं अकेले नहीं आ सकती. वह हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का एक ए-लिस्ट अभिनेता था.”

ईशा कोपिकर ने कहा, “मैंने हीरो को फ़ोन किया, जिसने मुझे अकेले में मिलने के लिए कहा था. उस समय, उस पर बेवफाई का आरोप लगाया जा रहा था, इसलिए उसने मुझे अपने स्टाफ को छोड़कर उससे मिलने के लिए कहा गया.” उसके बाद ईशा ने बताया कि उसने प्रोड्यूसर को फ़ोन किया और कहा कि उसे “प्रतिभा और लुक के कारण चुना गया है और अगर इससे मुझे अच्छा काम मिल सकता है, तो यह काफी अच्छा है.”

बता दें कि ईशा ने 90 के दशक में बतौर मॉडल करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में काम किया है. ईशा ने बॉलीवुड फिल्म- ‘डरना मना है’, ‘पिंजर’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘कृष्णा कॉटेज’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में लीड और अहम रोल निभाए. इसके अलावा, उन्होंने ‘कांटे’ के ‘इश्क समुंदर’ और ‘कंपनी’ के ‘खल्लास’ जैसे सुपरहिट डांस नंबर किए.