गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो के तौर पर वापसी कर चुके हैं. एक के बाद एक करके उनके पास अब कई बड़ी फिल्में हैं. उनकी फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग जोरों पर है, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा भी हैं. बॉर्डर 2 का ऐलान हो चुका है और अब हाल ही में ‘पुष्पा’ के निर्माता ने सनी देओल के साथ अपनी अगली फिल्म एसडीजीएम का ऐलान कर दिया है.
‘एसडीजीएम’ दो नामों सनी देओल और गोपीचंद मलिनेनी से मिलकर बना है. वहीं सनी देओल ने इस फिल्म को देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया है. फिल्म में सनी के साथ सैयामी खैर नजर आएंगी. मशहूर निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी इस प्रोजेक्ट को लीड करेंगे. वैसे अभी तक फिल्म के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है. सनी और सैयामी के अलावा फिल्म के अन्य स्टारकास्ट के नाम का भी खुलासा नहीं हुआ है.
आने वाले समय में सनी, बॉर्डर 2, लाहौर 1947, बाप, रामायण, सफर और गदर 3 में नजर आएंगे. वैसे हाल ही में सनी देओल ने अपने ट्विटर पर सफर फिल्म की शूटिंग का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बेसुध हालत में दिखे थे.
बता दें कि इस बार ‘बॉर्डर 2’ को जेपी दत्ता नहीं बल्कि डायरेक्टर अनुराग सिंह करेंगे. इससे पहले वे दिल बोले हड़िप्पा, जट्ट एंड जूलियट, पंजाब 1984 और केसरी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. फिलहाल, फिल्म के अन्य स्टारकास्ट के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. बॉर्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे.