अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखे चुके अभिनेता अन्नू कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म पर काफी विवाद भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई. फिल्म रिलीज से पहले इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें अन्नू कपूर के अलावा, फिल्म के अन्य स्टारकास्ट शामिल हुए.
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने फिल्म से जुड़े कई सवाल पूछे. लेकिन इस बीच अन्नू कपूर से कंगना रनौत के थप्पड़कांड पर सवाल पूछा गया. जिसका जवाब एक्टर ने कुछ ऐसा दिया जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए. दरअसल, जब एक्टर से पूछा गया कि जब कंगना को थप्पड़ मारा गया, तो सोसाइटी का एक सेक्शन उसे सेलिब्रेट कर रहा है.
इस सवाल पर अन्नू कपूर ने कहा कि कंगना जी कौन हैं. मुझे बताओ न कौन है, जाहिर है आप पूछ रहे हैं तो बहुत बड़ी हेरोइन होंगी. सुन्दर हैं क्या? एक्टर यहीं चुप नहीं होते इसके आगे भी उन्होंने काफी कुछ कहा.
फिलहाल, अब कंगना रनौत ने अन्नू कपूर पर पलटवार करते हुए लिखा कि कि क्या आप अन्नू कपूर से सहमत हैं कि हम एक सफल महिला से नफरत करते हैं. वहीं, अगर वह सुंदर है, तो उससे ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वह पावरफुल है, तो उससे कई ज्यादा नफरत करते हैं. क्या यह सच है.
क्या था थप्पड़कांड
कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था. इस घटना के बाद शबाना आजमी, करण जौहर समेत कई सेलेब्स ने इसकी निंदा की. वहीं, विशाल ददलानी समेत कुछ ने खुलकर सीआईएसएफ कर्मी को सपोर्ट किया.