एकदूसरे को 7 साल तक डेट करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी कर ली. रविवार को कपल ने सिविल मैरिज की और फिर शाम को बास्टियन में सितारों के बीच महफिल जमी. वेडिंग फंक्शन में सितारों का मेला लगा और हनी सिंह (Honey Singh) ने भी महफिल में चार-चांद लगा दिया. साथ ही कपल का रोमांटिक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में राहत फतेह अली खान के ‘आफरीन आफरीन’ गाने पर रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में जहीर का सोनाक्षी के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है, तो वहीं जहीर के साथ डांस करते हुए सोनाक्षी शरमाते हुए नजर आ रही हैं. वहां शामिल लोग भी कपल के रोमांटिक डांस पर चीयर कर हैं.
View this post on Instagram
सोनाक्षी सिन्हा ने रिसेप्शन के लिए लाल रेशमी साड़ी को चुना, इसमें सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने सिंदूर और लाल बिंदी भी लगाई हुई थी. वहीं, जहीर व्हाइट कोट-पैंट में हैंडसम दिखे.
वायरल वीडियो पर लोग कमेंट कर कपल को बधाई दे रहे हैं. इसके अलावा सोनाक्षी और जहीर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हनी सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिया. हनी सिंह डीजे के पास रखी एक टेबल पर खड़े ‘अंग्रेजी बीट’ पर सॉन्ग गा रहे हैं, जबकि जहीर और सोनाक्षी कई लोगों के डीजे फ्लोर पर खड़े हैं और डांस कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सोनाक्षी-जहीर की पार्टी में शामिल हुए ये सेलेब्स
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की वेडिंग पार्टी में हुमा कुरैशी, सलमान खान, अनिल कपूर, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ, रेखा, ऋचा चड्ढा, विद्या बालन, अली फजल, शर्मिन सहगल और तब्बू जैसे सितारे नजर आये थे.