इतिहास के काले अध्याय को बयां करेगी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, अब इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत अब अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुकी हैं. हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हो चुकी कंगना की नई फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज डेट सामने आ चुकी है. कंगना की ये फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट से पर्दा उठाया है. अब फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होगी. कंगना के अलावा, इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपडे , महिमा चौधरी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी लीड रोल में दिखेंगी.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट सामने आई हो. इससे पहले भी तीन बार फिल्म की रिलीज डेट बदली गई है. इस फिल्म की रिलीज डेट पिछले एक साल से टल रही है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमरजेंसी की नई रिलीज डेट की घोषणा करते हुए कंगना रनौत ने कहा, ‘स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें साल की शुरुआत. भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद एपिसोड की विस्फोटक गाथा. इमरजेंसी दुनियाभर के सिनेमाघरों में 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी.’

फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ के इर्दगिर्द घूमती है. फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी.

बता दें कि कुछ दिनों पहले कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने इस थप्पड़कांड की कड़ी निंदा की थी. अब कंगना के साथ हुए इस हादसे पर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना के समर्थन में करण ने कहा कि मैं किसी भी तरह की हिंसा को सपोर्ट नहीं करता हूं.