Bigg Boss OTT 3: एक दो नहीं तीन शादियां कर चुके हैं अरमान मलिक, पायल नहीं ये थीं पहली पत्नी

बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े और कहासुनी की शुरुआत हो चुकी है. घर में ऐसा कोई भी मौका नहीं जाता है जब कंटेस्टेंट एकदूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करते हैं. बिग बॉस के घर में अपनी दोनों बीवियों के संग पहुंचे यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं. वैसे कम ही लोगों को मालूम है कि अरमान की पहली पत्नी पायल नहीं हैं.

जी हां, 17 साल की उम्र में अरमान की पहली शादी सुमित्रा नाम की लड़की से हुई थी. कुछ वक्त पहले एक व्लॉग में पायल और कृतिका ने एक लड़की के साथ अरमान की पहली शादी की अफवाहों की पुष्टि की थी. अब उस व्लॉग की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पायल, अरमान की पहली पत्नी के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि मैं सबसे पहले बता दूं अरमान की जो पहली शादी हुई थी वो 17 साल की उम्र में हुई थी. उन दोनों की नहीं बनी, वो दोनों अलग हो गए. कल को अगर मेरी नहीं बनेगी अरमान जी से तो, मैं भी अलग हो जाऊंगी. पूरी जिंदगी एक मजबूरी के रिश्ते में कोई नहीं रहता है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal (@kajal_creation_05)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Payal Malik (@payal_malik_53)

वहीं बिग बॉस के घर में अरमान और जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया के बीच भयंकर लड़ाई होती दिखाई दी. दीपक चौरसिया, अरमान पर दो शादियों को लेकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. दीपक चौरसिया कहते हैं- ‘ऐसा लगता है कि आप हर किसी को रोस्ट करते हैं. तुम्हारी जितनी उम्र नहीं है उतनी मैंने घिसवाई है. आप जैसे लोग मेरे ऑफिस में आए ना तो 2 किलोमीटर दूर रोक दिए जाएंगे.’ वहीं इसपर अरमान ने जवाब दिया- ‘आप जैसे लोग मेरे घर पर आए ना तो वो भी बाहर ही रोक दिए जाएंगे. आपकी को आदत है लड़ाई करना मेरी ऐसी आदत नहीं है. आप हर बात में फुटेज खाते हैं. दीपक ने आगे बिग बॉस को कहा कि ये तीन प्लेयर एक साथ खेल रहे हैं, ये नहीं चलेगा.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9)

दीपक के इस कमेंट के बाद अरमान की बीवी कृतिका मलिक भी जंग में कूद गईं. उन्होंने कहा- ‘हमें शो में आपने नहीं बिग बॉस ने बुलाया है, आप हमें तो कुछ मत कहिए.’ अरमान मलिक ने जवाब दिया- ‘फुटेज आप खाते हैं, बेकार का ज्ञान देते रहते हैं.’