करीब 7 साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ 23 जून 2024 को शादी के बंधन में बंध गईं. सोनाक्षी ने जहीर के साथ घर पर सिविल मैरिज की और मुंबई के बास्टियन होटल में शानदार रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. इस खास मौके पर सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी मां पूनम सिन्हा समेत बॉलीवुड के कई नामी चेहरे नजर आए. वहीं सोनाक्षी के लिए जहीर से शादी करना इतना आसान नहीं रहा, लोगों ने उन्हें दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करने को लेकर ट्रोल भी किया और कई अफवाहें भी फैलाईं, लेकिन सोनाक्षी ने इन सभी बातों पर ध्यान न देते हुए अपना मुंह बंद रखा.
लेकिन अब शादी के दो दिन बाद सोनाक्षी का पहला रिएक्शन सामने आया है. दरअसल, मशहूर आर्टिस्ट प्रसाद भट ने एक कार्टून के जरिए इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी और जहीर को उनकी शादी की बधाई दी और साथ में कैप्शन में लिखा- ‘प्यार एक यूनिवर्सल रिलीजन है. सोनाक्षी और जहीर को सुखी जीवन की शुभकामनाएं’.
सोनाक्षी को प्रसाद का यह पोस्ट इतना ज्यादा पसंद आया और बिना वक्त गवाए इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और कमेंट में लिखा – ‘सच्चे शब्द, यह बहुत प्यारा है. शुक्रिया..
फिलहाल, सोनाक्षी ने अपने इस कमेंट से ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है. सोनाक्षी के कमेंट करते ही, एक यूजर ने उसी पोस्ट पर लिखा कि ओएमजी उन्होंने रिप्लाई किया.
बता दें कि सोनाक्षी-जहीर की शादी में उनके दोनों सगे भाई लव सिन्हा (Luv Sinha) और कुश सिन्हा (Kussh Sinha) कहीं नजर नहीं आए. यहां तक कि ब्राइडल एंट्री में लव या कुश की जगह फूलों की चादर उनके दोस्त साकिब सलीम पकड़े दिखाई दिये थे. इतना ही नहीं सोनाक्षी के दोनों भाईयों ने बहन के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट भी नहीं किया. इससे कयास लग रहे हैं कि उनके बीच शादी को लेकर अनबन है.