सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ 23 जून 2024 को शादी के बंधन में बंध गईं. सोनाक्षी ने जहीर के साथ घर पर सिविल मैरिज की और मुंबई के बास्टियन होटल में शानदार रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. इस खास मौके पर सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी मां पूनम सिन्हा समेत बॉलीवुड के कई नामी चेहरे नजर आए. अब दिग्गज अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी की शादी के दो वीडियो और दो तस्वीरें शेयर करते हुए कहा- “हमारे साथ हमारे खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हम सभी का आभार व्यक्त करना चाहते हैं. आपकी गर्मजोशी, प्यार और मैसेज के साथ हमारी प्यारी बेटी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी ‘सदी की शादी’ जैसी लगती है, क्योंकि वे अपने जिंदगी के खूबसूरत सफर में एक नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं.”
पहली फोटो में न्यूली वेड कपल गेस्ट के साथ पोज करते हुए दिखा. वहीं, दूसरी फोटो में सोनाक्षी और जहीर, शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के साथ पोज करते दिखे. इसके साथ ही, दो वीडियो भी है. पहले वीडियो में दूल्हा- दुल्हन परिवार के साथ हाथ जोड़े बैठे हैं और पंडितजी मंत्र पढ़ते हुए दिख रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में सोनाक्षी की ब्राइडल एंट्री शामिल है, जिसमें एक्ट्रेस के दोस्त चादर वाली रस्म अदा करते हुए दिखे. इनमें एक्टर साकिब सलीम भी नजर आए.
With an attitude of gratitude we would like to thank everyone for celebrating with us on our special day seems to be the 'wedding of the century' with your warmth, love, congratulatory messages for our darling daughter #SonakshiSinha with #ZaheerIqbal as they start a new chapter… pic.twitter.com/sTveotv9CK
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 26, 2024
बता दें कि सोनाक्षी-जहीर की शादी में उनके दोनों सगे भाई लव सिन्हा (Luv Sinha) और कुश सिन्हा (Kussh Sinha) कहीं नजर नहीं आए. यहां तक कि ब्राइडल एंट्री में लव या कुश की जगह फूलों की चादर उनके दोस्त साकिब सलीम पकड़े दिखाई दिये थे. इतना ही नहीं सोनाक्षी के दोनों भाईयों ने बहन के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट भी नहीं किया. इससे कयास लग रहे हैं कि उनके बीच शादी को लेकर अनबन है.