पिछले कई सालों से फैंस प्रभास की मच अवेडेट फिल्म कल्कि 2898 एडी का इंतजार कर रहे हैं. अब आज यानी 27 जून को फिल्म रिलीज हो चुकी है. सिनेमाघरों में प्रभास की फिल्म के शुरुआती शो में दर्शकों की भारी तादाद देखने को मिल रही है, लेकिन इस बीच फिल्म के मेकर्स ने फैंस को एक और सरप्राइज दे दिया है.
बुधवार रात को मेकर्स की तरफ से दुलकर सलमान का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है. दरअसल, मेकर्स ये चाहते थे कि कल्कि के रिलीज के एक दिन पहले ही वे फिल्म में अभिनेता की मौजूदगी से पर्दा उठाएंगे. वैसे अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि दुलकर का कल्कि में क्या रोल है. खबरों के अनुसार दुलकर के अलावा कल्कि 2898 एडी में विजय देवरकोंडा भी कैमियो रोल में दिखेंगे. फिलहाल, कल्कि में दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा की एंट्री से इस मूवी की चर्चा तेज हो गई है.
Revealing The First Look Of Our Own @dulQuer Garu From #KALKI2898AD @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD pic.twitter.com/0OVD9OTMzx
— Swapnadutt Chalasani (@SwapnaduttChh) June 26, 2024
प्रभास और अमिताभ बच्चन के अलावा, साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार कमल हासन भी कल्कि 2898 एडी में मौजूद हैं. इस मूवी में वह खलनायक की भूमिका अदा कर रहे हैं, उनके लुक ने सोशल मीडिया पर पहले से ही तहलका मचा रखा है.
View this post on Instagram
खबर है कि चंद मिनट के रोल के लिए कल्कि के मेकर्स ने कमल हासन को पचास करोड़ रुपये का भारीभरकम अमाउंट दिया है, जबकि अमिताभ बच्चन की फीस दस करोड़ रुपए ही बताई जा रही है. फिल्म में दीपिका को 20 करोड़ रुपए मिल रहा है, तो वहीं लीड रोल प्ले करने वाले प्रभास को 150 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है. फिल्म में कमल हासन विलेन की भूमिका में दिखेंगे.
क्या है कल्कि 2898 एडी की कहानी
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म में प्रभास भैरव के रोल में दिखाई देंगे, तो वहीं अमिताभ बच्चन, अश्वथामा के किरदार को निभाते दिखेंगे. प्रभास के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी हैं जिसके गर्भ में भगवान कल्कि पल रहे हैं.
प्रभास की अपकमिंग फिल्म
वैसे कल्कि के अलावा प्रभास के पास कई मेगा बजट फिल्में हैं, जिनमें ‘सालार 2’ का नाम भी शामिल हो चुका है. सालार की सफलता के बाद अब फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला लिया है. इस फिल्म का सीक्वल ‘सालार 2’ के नाम से आएगा.
बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट सालार ने रिलीज के बाद दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन की अदाकारी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.