Kalki 2898 AD: साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘कल्कि’, पहले दिन तोड़े कई रिकॉर्ड

बाहुबली अभिनेता प्रभास की मचअवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाल मचा दिया है. इस साइंस फिक्शन माइथोलॉजिकल फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश करते हुए बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को खत्म कर दिया है. देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म के शो हाउसफुल रहे और दर्शकों के अलावा, क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए. इस तरह प्रभास के फैंस ने ये साबित कर दिया है कि वो अपने अभिनेता को कितना प्यार करते हैं. इसी के साथ कल्कि साल 2024 में पहले दिन देशभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ ने पहले दिन भारत में 22.50 करोड़ रुपये (हिन्दी) की कमाई की, जबकि दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 190 करोड़ रुपए का रहा. फिलहाल, फिल्म आने वाले दिनों में मेकर्स को उम्मीद है कि कल्कि कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी.

खबर है कि चंद मिनट के रोल के लिए कल्कि के मेकर्स ने कमल हासन को पचास करोड़ रुपये का भारीभरकम अमाउंट दिया है, जबकि अमिताभ बच्चन की फीस दस करोड़ रुपए ही बताई जा रही है. फिल्म में दीपिका को 20 करोड़ रुपए मिल रहा है, तो वहीं लीड रोल प्ले करने वाले प्रभास को 150 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है. फिल्म में कमल हासन विलेन की भूमिका में दिखेंगे.

क्या है कल्कि 2898 एडी की कहानी

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म में प्रभास, भैरव के रोल में दिखाई देंगे. वहीं अमिताभ बच्चन, अश्वथामा के किरदार को निभाते दिखेंगे. प्रभास के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी हैं जिसके गर्भ में भगवान कल्कि पल रहे हैं और उनकी रक्षा अश्वथामा करेंगे.