सोनाक्षी-जहीर की शादी के बाद एडमिट हुए शत्रुघ्न सिन्हा, पिता को देखने हॉस्पिटल पहुंची सोनाक्षी

करीब 7 साल तक एकदूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी के बंध गए. सोनाक्षी-जहीर की शादी में उनके माता-पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए. लेकिन बेटी की शादी के ठीक 6 दिनों बाद शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, जिसने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को शुक्रवार (29 जून) देर शाम मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल से निकलते हुए देखा गया, जिसके बाद से चर्चाएं शुरू हुईं कि सोनाक्षी मां बनने वाली हैं. वहीं, खबर है कि एक्ट्रेस अपने पापा शत्रुघ्न सिन्हा का हालचाल लेने के लिए पति जहीर इकबाल के साथ पहुंची थीं.

रिपोर्ट के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा अपने रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं. अभी उनके सेहत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. माना जा रहा है कि बेटी सोनाक्षी की शादी में 77 वर्षीय शत्रुघ्न सिन्हा काफी भाग दौड़ में रहे. शायद इस वजह से उन्हें डेली रूटीन चेकअप के लिए हास्पिटल में एडमिट होना पड़ा. जैसे ही सोनाक्षी को पिता के एडमिट होने की खबर मिली वह अपने पति जहीर के साथ कोकिलाबेन अस्पताल में पहुंची.

बता दें कि कुछ दिनों पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर शेयर की थी. अपने इस ट्वीट में एक्टर ने सोनाक्षी-जहीर को बधाई देते हुए मेहमानों का आभार जताते हुए लिखा था, ‘आभार के भाव के साथ इस खास दिन पर हमारे साथ जश्न मनाने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं, जो आपकी गर्मजोशी, प्यार और बधाई के साथ ‘सदी की शादी’ बन गई है. हमारी प्यारी बेटी सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल के साथ अपने जीवन की खूबसूरत यात्रा में एक नया अध्याय शुरू कर रही हैं.’

बता दें कि सोनाक्षी-जहीर की शादी में उनके दोनों सगे भाई लव सिन्हा (Luv Sinha) और कुश सिन्हा (Kussh Sinha) कहीं नजर नहीं आए. यहां तक कि ब्राइडल एंट्री में लव या कुश की जगह फूलों की चादर उनके दोस्त साकिब सलीम पकड़े दिखाई दिये थे. इतना ही नहीं सोनाक्षी के दोनों भाईयों ने बहन के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट भी नहीं किया. इससे कयास लग रहे हैं कि उनके बीच शादी को लेकर अनबन है.