नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. रिलीज होते ही फिल्म पर नोटों की बारिश शुरू हो गई है. 27 जून को सिनेमाघरों में आई कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स नजर आए.
फिल्म क्रिटिक्स व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार कल्कि के हिन्दी वर्शन ने पहले दिन 22.50 करोड़, दूसरे दिन 23.25 करोड़, तीसरे दिन 26.25 करोड़ की कमाई की. वहीं फिल्म ने रविवार को अपने कमाई में जबरदस्त इजाफा करते हुए 40.15 करोड़ कमाए. इस तरह कल्कि का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 112.15 करोड़ का हो गया है.
NUMBERS SPEAK LOUDER THAN WORDS… #Kalki2898AD ROARS, has a ROCKING 4-day *extended* weekend… Look at the day-wise trends, especially the massive jump on Day 4 [Sun]… Just one word: TERRIFIC… This one's a BOXOFFICE MONSTER.
Let the truth be told: #Kalki2898AD has found… pic.twitter.com/3Lgmk2TOx1
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2024
प्रभास और अमिताभ के अलावा, इस फिल्म में कई सुपरस्टार्स ने भी कैमियो रोल निभाए हैं, जो कि इस फिल्म को और भी ज्यादा स्पेशल बनाती है. खास बात ये कि इस फिल्म से हिंदी सिनेमा के एक फेमस निर्देशक ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है, जिसका नाम रामगोपाल वर्मा है. हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को बतौर एक्टर देखा गया.
सत्या फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा के अलावा, एस एस राजमौली साउथ सिनेमा के दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा जैसे कई स्टार्स आपको कल्कि 2898 एडी में आसानी से देखने को मिल जाएंगे.
क्या है कल्कि 2898 एडी की कहानी
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म में प्रभास, भैरव के रोल में दिखाई देंगे. वहीं अमिताभ बच्चन, अश्वथामा के किरदार को निभाते दिखेंगे. प्रभास के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी हैं जिसके गर्भ में भगवान कल्कि पल रहे हैं और उनकी रक्षा अश्वथामा करेंगे.
ओटीटी रिलीज
खबरों के अनुसार प्रभास की कल्कि एक नहीं दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. ये दोनों प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ के हिंदी स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. यह राइट्स नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपए में खरीदें हैं.
वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ के तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम लैंग्वेज के स्ट्रीमिंग राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे है. इसके लिए प्राइम वीडियो ने 200 करोड़ रुपए का भारी-भरकम अमाउंट दिया है. अगर बात करें ओटीटी रिलीज डेट की तो यह अगले 2 महीने तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं होगी. इसका मतलब है कि ऑडियंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.