बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद पायल ने कहा- कृतिका और अरमान जी की शादी कानूनी नहीं है…

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में अपनी दो पत्नियों संग एंट्री लेने वाले अरमान मलिक इनदिनों काफी चर्चा में हैं. हालांकि, अरमान की पहली पत्नी पायल घर से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन घर से बाहर जाने के बाद भी पायल चर्चा में बनी हुई हैं. पायल ने एक इंटरव्यू में अरमान की कानूनी पत्नी और उनके धर्म बदलने को लेकर बात की है.

अपने एक इंटरव्यू में पायल ने कहा- “हमारे फैंस को पता होगा कि हमने कभी भी पॉलिगामी को सपोर्ट नहीं किया है. चाहे हमारे व्लॉग हों या इंटरव्यू, हमने कभी इसका प्रमोशन नहीं किया. अरमान ने जो भी गलती की, मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी भी पुरुष को ऐसा करना चाहिए. हमने अपनी शादी बनाए रखी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई और ऐसा कर सकता है. मुझे लगता है कि एक महिला के लिए इससे बड़ा दर्द और कुछ नहीं हो सकता कि उसका पति किसी दूसरी महिला को घर ले आए. मुझे नहीं लगता कि कोई और इसे सहन कर सकता है.”

इसके अलावा, पायल ने अरमान के धर्म बदलकर दूसरी शादी को लेकर भी बात की. ऐसी भी अफवाह है कि अरमान ने दूसरी शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूला है, क्योंकि हिंदू विवाह अधिनियम एक से ज्यादा लाइफ पार्टनर की परमिशन नहीं देता है. इस पर पायल ने कहा, “मैं उनकी कानूनी पत्नी हूं. कृतिका और अरमान जी की शादी कानूनी नहीं है. हालांकि, मुझे जो पता है, उसके अनुसार अगर पहली पत्नी को अपने पति के दोबारा शादी करने से कोई समस्या नहीं है, तो ये कोई दिक्कत नहीं है.”

बता दें कि बिग बॉस के घर में पायल मलिक ने अपने पति अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ एंट्री की थी. जहां उन्होंने खुलकर अपने दिल की बातें शेयर की थी. शो में पायल ने बताया था कि उनके पति अरमान मलिक ने उनकी सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर उन्हें धोखा दिया, तो उन्हें काफी दुख हुआ.

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 से इस बार बाहर होने के लिए एलिमिनेशन की तलवार 7 कंटेस्टेंट्स पर लटकी थी. इनमें चंद्रिका दीक्षित, लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, पायल मलिक, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, शिवानी कुमारी और सना सुल्तान का नाम शामिल था. बिग बॉस ओटीटी 3 ने रविवार को दूसरे एविक्शन की घोषणा की. जियो सिनेमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडिल पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि इस बार घर से बेघर पायल मलिक हुई हैं. फिलहाल, पायल के फैंस बिग बॉस के इस फैसले से काफी नाराज हैं और उन्हें बायस्ड बता रहे हैं.