बिग बॉस के घर में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. कभी कंटेस्टेंट एकदूसरे की चुगली करते हैं, तो कभी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर टारगेट करते हैं, लेकिन घर में सबसे ज्यादा अगर कोई टारगेट हुआ है, तो वह अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका हैं. हालांकि, पायल अब बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार चर्चा में बनी हुई हैं और अपने पति और कृतिका को प्रोटेक्ट करती नजर आ रही हैं.
कुछ वक्त पहले पायल के घर से बाहर होने पर राखी ने कहा था कि वो उनके जस्टिस के लिए लड़ेंगी. अब पायल ने उनको खरी-खोटी सुनाते हुए फैमिली से दूर रहने के लिए कहा है.
पायल ने अपने वीडियो में राखी सावंत को सबक सिखाते हुए कहा,”मुझे लग रहा है कि तुम्हारे पास कोई काम नहीं है, इसलिए तुम मेरी फैमिली को टारगेट कर रही हो. तुम कह रही हो कि तुम मेरे लिए जस्टिस की मांग करोगी, लेकिन मैंने तुमसे कोई न्याय नहीं मांगा. तुम्हें उन तीन या चार लोगों को जस्टिस देने की जरूरत है जिनसे तुमने शादी की.”
पायल ने आगे कहा, “कृतिका को आप छिपकली बुला रही हो और अरमान को गाली दे रही हो? आपसे किसने कहा कि मेरे लिए जस्टिस मांगो? आप बस कंट्रोवर्सी क्रिएट करना चाहती हो और कुछ नहीं. हमारी फैमिली में ऐसी कोई प्राब्लम नहीं है तो बेहतर होगा कि तुम इससे दूर रहो.”
पायल ने वीडियो के अंत में राखी को वार्निंग देते हुए कहा कि ये मेरा आखिरी वीडियो नहीं है. अगर तुमने दोबारा मेरी फैमिला को टारगेट करने की कोशिश की, तो मैं दोबारा तुम्हें इसका मुंहतोड़ जवाब दूंगी.